×

मरकज का असर यूपी तक: इस SSP ने मांगी जनता की मदद, की ये अपील

दिल्ली के निजामुद्दीन में जमात से कोरोना संक्रमण का खतरा उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनजर तक पहुंच गया है, इस बाबत जिले के एसएसपी ने जनता से अपील करते हुए अपने आसपास के धर्मिक स्थलों में रह रहे लोगो की जानकारी देने के लिए कहा है।

Shivani Awasthi
Published on: 31 March 2020 3:10 PM GMT
मरकज का असर यूपी तक: इस SSP ने मांगी जनता की मदद, की ये अपील
X

मुज़फ्फरनगर: कोरोना वायरस को लेकर जहा पूरा देश ख़ौफ़ के साए में जिंदगी जीने पर मजबूर है, वही दिल्ली के निजामुद्दीन में जमात के कारण हुए बड़े संक्रमण को लेकर पूरे देश मे संकट के बादल मंडराने लगे है। इस जमात में मुज़फ्फरनगर जनपद के भी लगभग 28 लोगों के शामिल होने की बात सामने आ रही है। जिसके बाद मुज़फ्फरनगर का प्रशासन पूरी तरह अलर्ट पाए आ गया है।

निजामुद्दीन मामले के बाद एसएसपी की अपील

दिल्ली के निजामुद्दीन में जमात से कोरोना संक्रमण का खतरा उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनजर तक पहुंच गया है, इस बाबत जिले के एसएसपी ने जनता से अपील करते हुए अपने आसपास के धर्मिक स्थलों में रह रहे लोगो की जानकारी देने के लिए कहा है।

ये भी पढेंःमरकज पर बोले सीएम केजरीवाल, मंदिर-मस्जिद बंद फिर ऐसी हरकत क्यों

कहा-बाहर से आए व्यक्ति की दें जानकारीः

एसएसपी अभिषेक यादव ने अपील करते हुए कहा कि अगर आपके घर पर या आसपास किसी संस्था, या अन्य स्थल पर कोई भी जो बाहर से बहार से आया व्यक्ति है तो इसकी सूचना तत्काल मुजफ्फरनगर पुलिस और प्रशासन को दें। इसके लिए 112 पर कॉल करके दे सकते हैं, वहीं हेल्पलाइन नंबर है 96901 और 12112 पर भी सूचित कर सकते हैं।

ये भी पढेंःतबलीगी जमात से जौनपुर आए 50 लोग और 14 बांग्लादेशी क्वॉरेंटाइन में रखे गए

मदद का दिया आश्वासन:

जिला नियंत्रण कंट्रोल रूम पर भी फोन करके आप सूचना दे सकते हैं, लेकिन किसी भी प्रकार से सूचना को छुपाए नहीं। ऐसा जो भी व्यक्ति है केवल उसका मेडिकल चेकअप और जरूरत पड़ती है तो मेडिकल ट्रीटमेंट कराया जाएगा। कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की जाएगी। हालाँकि सूचना न देने पर या ऐसे मामलों को छुपाने पर कार्रवाई हो सकती है। इतना ही नहीं उन्होंने आश्वस्त किया कि पुलिस और प्रशासन उनके साथ है। संक्रमण पर प्रॉपर मेडिकल ट्रीटमेंट दिलाई जायेगी।

ये भी पढेंःकोरोना के खिलाफ जंग में पीएम मोदी की मां भी हुईं शामिल, केयर्स फंड में दिए इतने रुपये

सीएमओ ने बंद पड़े निजी अस्पताल और क्लिनिक खोलने की अपील की

इसके अलावा जिले के सीएमओ कोरोना से लड़ने के लिए प्राइवेट अस्पताल खोलने की अपील की। सीएमओ प्रवीण कुमार अरोरा ने कहा कि उन्होंने इस बारे में आईआईएमए के अध्यक्ष से जिला अधिकारी सेल्वा कुमारी से बात की है। जिले के निजी अस्पतालों और क्लीनिकों को खोला जाये, डॉक्टर यहां मौजूद रहे, ओपीडी नहीं चल सकती है तो इमरजेंसी चलाइये।

जिला अस्पतालों की क्षमता कम होने के कारण की अपील

बता दें कि सीएमओ ने कोरोना से लड़ने में जिला अस्पतालों की क्षमता कम होने के कारण ये अपील की।

उन्होंने कहा कि जिला अस्पताल इतना लोड नहीं सहन कर पायेगा, इसलिए निजी अस्पतालों को खोला जाये। लेकिन बावजूद इसके भी अभी तक प्राईवेट अस्पतालों और क्लीनिकों पर ताले लटके हुए है।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Shivani Awasthi

Shivani Awasthi

Next Story