×

मुज़फ्फरनगर के बेखौफ चोरः इन जगहों को बनाया निशाना, CCTV में हुए कैद

दुकान मालिकों ने दुकान का सेटर उठाया तो दुकान में सारा सामान बिखरा पड़ा था जिसे देख कर दुकान मालिकों के होश उड़ गए।

Suman  Mishra | Astrologer
Published on: 10 Dec 2020 3:07 PM GMT
मुज़फ्फरनगर के बेखौफ चोरः इन जगहों को बनाया निशाना, CCTV में हुए कैद
X
जब दुकान मालिक गुरुवार की सुबह दुकान खोलने के लिए दुकान पर पहुँचे थे। लेकिन जैसे ही दुकान मालिकों ने दुकान का सेटर उठाया तो दुकान में सारा सामान बिखरा पड़ा था जिसे देख कर दुकान मालिकों के होश उड़ गए।

मुज़फ्फरनगर : जनपद में इन दिनों चोरों के हौसले बुलंद हो चुके है, आये दिन चोर जिले में चोरी की वारदातों को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनोती दें रहे हैं। ताज़ा मामला बुधवार की देर रात थाना सिविल लाइन क्षेत्र के मेरठ रोड का है। जहाँ बेखौफ बदमाशों ने एक आईस क्रीम पार्लर और सीमेंट की दुकान को अपना निशाना बनाते हुए चोरी की वारदात को अंजाम दिया और मौके से फ़रार हो गए।

चोरी की वारदात को अंजाम

बुधवार की देर रात मेरठ रोड स्थित एक आईस क्रीम पार्लर और सीमेंट की दुकान पर दो अज्ञात बदमाशों ने सेंध लगाकर चोरी की वारदात को अंजाम दे डाला ,चोरी कर बदमाश हजारो की नगदी को लेकर मौके से फरार हो गए। लेकिन चोरी की ये पूरी वारदात आईस क्रीम पार्लर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी।

यह पढ़ें...खूंखार 12 नक्सली: आतंक में झारखंड, अब होगा खात्मा, एक करोड़ का इनाम घोषित

cement

दुकान मालिक के उड़े होश

घटना का पता उस समय लगा जब दुकान मालिक गुरुवार की सुबह दुकान खोलने के लिए दुकान पर पहुँचे थे। लेकिन जैसे ही दुकान मालिकों ने दुकान का सेटर उठाया तो दुकान में सारा सामान बिखरा पड़ा था जिसे देख कर दुकान मालिकों के होश उड़ गए।

यह पढ़ें...उड़न खटोले में दूल्हाः मुज़फ्फरनगर में अनोखी शादी, ऐसे ले उड़ा दुल्हनियां

mujffar nagaar

आरोपियों की तलाश

दुकान से गल्ले में रखी हज़ारों की नगदी गायब थी। घटना की सूचना दुकान मालिकों ने पुलिस को दी, जिसपर पुलिस ने मौके पर पहुँचकर मामले की गहनता से जाँच पड़ताल कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है कि मुजफ्फरनगर के इतने व्यस्त हम शेत्र में जो की पोस्ट कॉलोनी की गिनती में आता है उस क्षेत्र में बेखौफ चोरों द्वारा मशहूर दुकान में बेखौफ तरीके से चोरी कर ली जाती है इस और मुजफ्फरनगर पुलिस प्रशासन को ध्यान देने की आवश्यकता है चोकी इस तरह चोरी होना पुलिस पर बड़ा सवालिया निशान खड़ा करता है

रिपोर्ट अमित कुमार

Suman  Mishra | Astrologer

Suman Mishra | Astrologer

एस्ट्रोलॉजी एडिटर

मैं वर्तमान में न्यूजट्रैक और अपना भारत के लिए कंटेट राइटिंग कर रही हूं। इससे पहले मैने रांची, झारखंड में प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया में रिपोर्टिंग और फीचर राइटिंग किया है और ईटीवी में 5 वर्षों का डेस्क पर काम करने का अनुभव है। मैं पत्रकारिता और ज्योतिष विज्ञान में खास रुचि रखती हूं। मेरे नाना जी पंडित ललन त्रिपाठी एक प्रकांड विद्वान थे उनके सानिध्य में मुझे कर्मकांड और ज्योतिष हस्त रेखा का ज्ञान मिला और मैने इस क्षेत्र में विशेषज्ञता के लिए पढाई कर डिग्री भी ली है Author Experience- 2007 से अब तक( 17 साल) Author Education – 1. बनस्थली विद्यापीठ और विद्यापीठ से संस्कृत ज्योतिष विज्ञान में डिग्री 2. रांची विश्वविद्यालय से पत्राकरिता में जर्नलिज्म एंड मास कक्मयूनिकेश 3. विनोबा भावे विश्व विदयालय से राजनीतिक विज्ञान में स्नातक की डिग्री

Next Story