TRENDING TAGS :
मुज़फ्फरनगर के बेखौफ चोरः इन जगहों को बनाया निशाना, CCTV में हुए कैद
दुकान मालिकों ने दुकान का सेटर उठाया तो दुकान में सारा सामान बिखरा पड़ा था जिसे देख कर दुकान मालिकों के होश उड़ गए।
मुज़फ्फरनगर : जनपद में इन दिनों चोरों के हौसले बुलंद हो चुके है, आये दिन चोर जिले में चोरी की वारदातों को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनोती दें रहे हैं। ताज़ा मामला बुधवार की देर रात थाना सिविल लाइन क्षेत्र के मेरठ रोड का है। जहाँ बेखौफ बदमाशों ने एक आईस क्रीम पार्लर और सीमेंट की दुकान को अपना निशाना बनाते हुए चोरी की वारदात को अंजाम दिया और मौके से फ़रार हो गए।
चोरी की वारदात को अंजाम
बुधवार की देर रात मेरठ रोड स्थित एक आईस क्रीम पार्लर और सीमेंट की दुकान पर दो अज्ञात बदमाशों ने सेंध लगाकर चोरी की वारदात को अंजाम दे डाला ,चोरी कर बदमाश हजारो की नगदी को लेकर मौके से फरार हो गए। लेकिन चोरी की ये पूरी वारदात आईस क्रीम पार्लर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी।
यह पढ़ें...खूंखार 12 नक्सली: आतंक में झारखंड, अब होगा खात्मा, एक करोड़ का इनाम घोषित
दुकान मालिक के उड़े होश
घटना का पता उस समय लगा जब दुकान मालिक गुरुवार की सुबह दुकान खोलने के लिए दुकान पर पहुँचे थे। लेकिन जैसे ही दुकान मालिकों ने दुकान का सेटर उठाया तो दुकान में सारा सामान बिखरा पड़ा था जिसे देख कर दुकान मालिकों के होश उड़ गए।
यह पढ़ें...उड़न खटोले में दूल्हाः मुज़फ्फरनगर में अनोखी शादी, ऐसे ले उड़ा दुल्हनियां
आरोपियों की तलाश
दुकान से गल्ले में रखी हज़ारों की नगदी गायब थी। घटना की सूचना दुकान मालिकों ने पुलिस को दी, जिसपर पुलिस ने मौके पर पहुँचकर मामले की गहनता से जाँच पड़ताल कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है कि मुजफ्फरनगर के इतने व्यस्त हम शेत्र में जो की पोस्ट कॉलोनी की गिनती में आता है उस क्षेत्र में बेखौफ चोरों द्वारा मशहूर दुकान में बेखौफ तरीके से चोरी कर ली जाती है इस और मुजफ्फरनगर पुलिस प्रशासन को ध्यान देने की आवश्यकता है चोकी इस तरह चोरी होना पुलिस पर बड़ा सवालिया निशान खड़ा करता है
रिपोर्ट अमित कुमार