TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

राष्ट्रीय लोकदल ने पेट्रोल—डीजल के दामों में हुई बढ़ोतरी को वापस लेने की उठाई मांग

घरेलू गैस, डीजल व पेट्रोल के दामों में हो रही लगातार वृद्धि को राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल दुबे ने जनता के साथ विश्वासघात करार देते हुए

raghvendra
Published on: 17 Feb 2021 4:43 PM IST
राष्ट्रीय लोकदल ने पेट्रोल—डीजल के दामों में हुई बढ़ोतरी को वापस लेने की उठाई मांग
X
National Lok Dal

लखनऊ। घरेलू गैस, डीजल व पेट्रोल के दामों में हो रही लगातार वृद्धि को राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल दुबे ने जनता के साथ विश्वासघात करार देते हुए कहा है कि केन्द्र सरकार की गलत नीतियों के कारण मंहगाई निरंतर बढ़ती जा रही है। केन्द्र सरकार की मनमानी के कारण ही घरेलू गैस व डीजल और पेट्रोल के दामों में लगातार वृद्धि जारी है। डीजल व पेट्रोल के दामों में वद्धि होने से भाड़ा मंहगा हो रहा है और रोजमर्रा के सामान के दाम भी बढ़ रहे हैं, जिसकी मार आम जनता झेलने को मजबूर है। पेट्रोलियम पदार्थो में गैस सिलिण्डर की बात करें तो गैस की रसोई का प्रमुख संसाधन मंहगाई की चपेट में है।

इसे भी पढ़ें: पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर मोदी की मिमिक्री, देखें श्याम रंगीला का मजेदार वीडियो

श्री दुबे ने कहा कि सरकार की गलत नीतियों के कारण मंहगाई लगातार बढ़ती जा रही है। गरीब आदमी की थाली में अब नमक रोटी ही बची है। सिलेंडर, पेट्रोल और डीजल की कीमतें उफान पर हैं मध्यम वर्ग पर मंहगाई की कड़ी मार है। कोरोना के दौर से जूझ रहे लोगों का मंहगाई ने गरीबी में आटा गीला कर दिया है। मंहगाई पर नियंत्रण करने की जगह सरकार बड़ी—बड़ी बाते करने में लगी हुई है। उन्होंने कहा, देश की भाजपा सरकार पेट्रोलियम पदार्थों के बढ़ने के मुददे पर इसे तेल उत्पादक देशों के द्वारा बढ़ाये दाम का उलाहना दे रही है। सरकार का तर्क है उत्पादक देश उपभोक्ता देशों के साथ अन्याय कर रहे है। लेकिन केन्द्र अथवा राज्य की सरकारों को यह भी बताना चाहिए कि वे डीजल व पेट्रोल पर कितना टैक्स ले रहे हैं और इससे जनता पर वे कितना अन्याय कर रहे हैं।

रालोद के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि मंहगाई सुरसा की मुंह की तरह बढ़ती जा रही है, जो केन्द्र सरकार के रामराज्य के दावों पर प्रश्नचिन्ह लगा दिया है। निजी स्कूलों में शिक्षा मंहगी हो गई है और आश्चर्य की बात यह है कि पूर्व की सरकारों के समय मंहगे सिलेण्डर और डीजल—पेट्रोल के दामों पर सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करने वाले भाजपा के उन नेताओं को अपनी सरकार में मंहगाई नजर नहीं आ रही है। मंहगाई को लेकर सड़कों पर उतरने वाले भाजपा नेता आज अपनी सरकार में चुप्पी साधे हुए हैं। उन्होंने मांग की कि केन्द्र सरकार पेट्रोल, डीजल और गैस के दामों में हुई बढ़ोत्तरी को तत्काल वापस ले।

इसे भी पढ़ें: जियो का बंपर प्लान, सिर्फ इतने रुपए में पाएं अनिलिमिटेड काॅलिंग और डेटा फ्री

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

raghvendra

raghvendra

राघवेंद्र प्रसाद मिश्र जो पत्रकारिता में डिप्लोमा करने के बाद एक छोटे से संस्थान से अपने कॅरियर की शुरुआत की और बाद में रायपुर से प्रकाशित दैनिक हरिभूमि व भाष्कर जैसे अखबारों में काम करने का मौका मिला। राघवेंद्र को रिपोर्टिंग व एडिटिंग का 10 साल का अनुभव है। इस दौरान इनकी कई स्टोरी व लेख छोटे बड़े अखबार व पोर्टलों में छपी, जिसकी काफी चर्चा भी हुई।

Next Story