तत्कालीन प्रबंध निदेशक नवल किशोर को कोर्ट ने सुनाई पांच साल कैद की सजा

विशेष अपर सत्र न्यायाधीश एके शुक्ल ने उप्र सहकारी ग्राम्य विकास बैंक लिमिटेड में 2013 में हुए करोड़ों के घोटाला मामले में तत्कालीन प्रबंध निदेशक नवल किशोर को पांच साल की सजा सुनाई है। कोर्ट ने उन पर 31 हजार रूपये का जुर्माना भी ठोंका है।

Rishi
Published on: 29 March 2019 3:58 PM GMT
तत्कालीन प्रबंध निदेशक नवल किशोर को कोर्ट ने सुनाई पांच साल कैद की सजा
X

लखनऊ : विशेष अपर सत्र न्यायाधीश एके शुक्ल ने उप्र सहकारी ग्राम्य विकास बैंक लिमिटेड में 2013 में हुए करोड़ों के घोटाला मामले में तत्कालीन प्रबंध निदेशक नवल किशोर को पांच साल की सजा सुनाई है। कोर्ट ने उन पर 31 हजार रूपये का जुर्माना भी ठोंका है।

कोर्ट ने इस मामले में ठेकेदार विनोद गुप्ता को चार साल की सजा व सात हजार के जुर्माने से दंडित किया है। अदालत ने सीता गुप्ता को साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया है।

कोर्ट ने गत बुधवार को नवल किशोर को आईपीसी की धारा 420, 384, 409, 467, 468, 471 व 120बी के साथ ही भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की विभिन्न धारा व साथ ही ठेकेदार विनोद गुप्ता को आईपीसी की धारा 420, 384 व 120बी में दोषी करार दिया था।

यह भी पढ़ें…..मोदी सरकार में जनता के सवालों का सामना करने की हिम्मत नहीं : प्रियंका

कोर्ट ने अपने आदेश में कहा है कि नवल किशोर ने यह अपराध एक लोकसेवक के रुप में कार्य करते हुए किया है। जबकि ठेकेदार विनोद गुप्ता भ्रष्टाचार के मामले में नवल किशोर के साथ शामिल रहा है।

कोर्ट ने अपने आदेश में यह भी कहा है कि भ्रष्टाचार का यह अपराध सहकारिता विभाग के तत्कालीन प्रमुख सचिव की साजिश से प्रमाणित पाया गया है।

दरअसल 30 जून, 2017 को एसआईबी के एसपी गुरदीप सिह ग्रेवाल ने अदालत को बताया था कि इस मामले में पूर्व प्रशासक व रिटायर आईएएस अफसर अमल कुमार वर्मा के खिलाफ भी आरोप पत्र अभियोजन स्वीकृति के लिए भेजा गया है। विवेचक ग्रेवाल ने अपने पत्र में कहा था कि इस मामले की अग्रिम विवेचना के दौरान उप्र सहकारी ग्राम्य विकास बैंक के पूर्व प्रशासक अमल कुमार वर्मा के विरुद्ध भी आईपीसी की धारा 409 व 120 बी के तहत अपराध का होना प्रमाणित है। लिहाजा अभियोजन स्वीकृति प्राप्त होने पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।

यह भी पढ़ें…..लोकसभा के 83 फीसदी सदस्य करोड़पति तो 33 फीसदी हैं दागी

11 जनवरी, 2013 को उप्र सहकारी ग्राम्य विकास बैंक लिमिटेड के महाप्रबंधक (प्रशासन) आलोक दीक्षित ने इस मामले की एफआईआर दर्ज कराई थी। 10 जुलाई, 2013 को एसआईबी ने बैंक के तत्कालीन प्रबंध निदेशक नवल किशोर के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया। साथ ही यह भी कहा कि विवेचना अभी जारी है। इसके बाद दो जनवरी, 2014 को दाखिल आरोप पत्र में एसआईबी ने ठेकेदार विनोद गुप्ता व इसकी पत्नी सीता गुप्ता को भी आरोपी बनाया। 22 जनवरी, 2014 को एसआईबी ने नवल किशोर के खिलाफ एक और आरोप पत्र दाखिल किया।

यह भी पढ़ें……हलफनामा न दाखिल करने पर डीएम कौशाम्बी व राजस्व परिषद के सचिव तलब

सरकारी वकील नवीन त्रिपाठी के मुताबिक उप्र सहकारी ग्राम्य विकास बैंक का यह घोटाला पांच करोड़ 24 लाख एक हजार 738 रुपए का था। जिसमें सीधी भर्ती के जरिए कार्मिकों का चयन करने, प्रोन्नतियां करने तथा जिला सहकारी बैंक के कर्मी को उप्र सहकारी ग्राम्य विकास बैंक लिमिटेड, लखनऊ की सेवा में शामिल करना शामिल है। इसके साथ ही बैंक के जनपदीय कार्यालयों में इंटरनेट युक्त कम्प्यूटर व विदेश यात्रा के संबध में भी भारी धनराशि का अपव्यय किया गया।

नाबार्ड की वित्तीय स्वीकृति प्राप्त किए बगैर बैंक में कम्प्यूटर लैब स्थापित किया गया। बैंक की आय उसके व्यय से कम होते हुए भी वीआईपी गेस्ट हाउस की साज-सज्जा व बैंक भवन का पर्दा बदलने में भी भारी-भरकम धनराशि खर्च की गई। सुरक्षा गार्डो को न सिर्फ आवास पर तैनात किया गया बल्कि कार्यकाल समाप्त होने के बाद उन्हें पुनः उन्हीं दरों पर फिर से नियुक्त भी किया गया।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story