TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

न्यूरो सर्जन डॉ. डीके छाबड़ाः सबका ट्यूमर ठीक किया, अंत में खुद शिकार बन गए

जीवन भर ट्यूमर से लड़ाई लड़ने वाले और अपने मरीजों के दिमाग से ट्यूमर निकाल कर उन्हे नया जीवन देने वाले अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मशहूर ब्रेन ट्यूमर विशेषज्ञ न्यूरों सर्जन डा. डीके छाबड़ा का निधन हो गया है।

Roshni Khan
Published on: 30 Jun 2020 6:37 PM IST
न्यूरो सर्जन डॉ. डीके छाबड़ाः सबका ट्यूमर ठीक किया, अंत में खुद शिकार बन गए
X

लखनऊ: जीवन भर ट्यूमर से लड़ाई लड़ने वाले और अपने मरीजों के दिमाग से ट्यूमर निकाल कर उन्हे नया जीवन देने वाले अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मशहूर ब्रेन ट्यूमर विशेषज्ञ न्यूरों सर्जन डा. डीके छाबड़ा का निधन हो गया है। डा. छाबड़ा, स्वयं भी ट्यूमर से ही पीड़ित थे और एसजीपीजीआई के क्रिटिकल केयर मेडिसिन विभाग में भर्ती थे।

ये भी पढ़ें:चीन का घाटा, दूसरों को फायदा

न्यूरों सर्जन डा. छाबड़ा ने दिमाग के लिए नई तकनीक निकाली थी

न्यूरों सर्जन डा. छाबड़ा ने दिमाग में भरे द्रव्य को रीढ़ की हड्डी के जरिए निकालने के लिए नई स्टंट तकनीक इजाद की थी। आज दुनिया के करीब 28 देशों में उनकी इस तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है और इसे छाबडा वेंट्रिकुलों परिटोनियल नाम से जाना जाता है। इसके साथ ही न्यूरों सर्जरी पर उनकी कई किताबें और शोध पत्र भी है।

आपरेशनों को सफलतापूर्वक अंजाम दिया

डा. छाबड़ा ने लखनऊ में तत्कालीन किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज, केजीएमसी से एमबीबीएस और एमएस की पढ़ाई की थी। इसके बाद वर्ष 1974 से 1986 तक वह केजीएमसी में ही अपनी सेवायें देते रहे। इस दौरान उन्होंने दिमाग की सर्जरी के बहुत ही आपरेशनों को सफलतापूर्वक अंजाम दे कर ख्याति बटोरी। इस बीच जब एसजीपीजीआई खुला तो उन्हे वहां बुला लिया गया। पीजीआई की शुरूआत करने वाले चिकित्सकों में डा. एसएस अग्रवाल और डा. बीबी सेठी के साथ उनका भी नाम शामिल था। वर्ष 2003 तक उन्होंने एसजीपीजीआई में न्यूरो सर्जरी का विभागाध्यक्ष रहते हुए तमाम जटिल आपरेशनों को अंजाम दिया। इसके बाद वह यहीं से सेवानिवृत्त हो गए। इसके बाद वह निराला नगर स्थित स्वामी विवेकानंद पालीक्लिीनिक से जुड़ गए और यहां अपनी सेवायें देने लगे।

ये भी पढ़ें:भारत ने कश्मीर में किया ये काम तो इमरान फिर भागे UN में मुद्दा लेकर

डा. छाबड़ा के निधन पर संजय गांधी पीजीआई के निदेशक डा. आरके धीमान, सीएमएस डा. अमित अग्रवाल, पूर्व निदेशक डा. राकेश कपूर, विवेकानंद अस्पताल के स्वामी मुक्तिनाथानंद, आईएमए लखनऊ के पूर्व अध्यक्ष डा. पीके गुप्ता, डा. डीएस नेगी, डा. दिव्य नारायण उपाध्याय, डा. बिष्णु देव, डा. शैलेन्द्र यादव, डा. ईश्वर, डा. बृजेश, डा. आरबी अग्रवाल सहित अनेक डॉक्टरों ने शोक व्यक्त किया।

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story