×

शेमफोर्ड स्कूल ने कोरोना काल में केवल आनलाइन पढ़ाया ही नहीं, सिखाया भी

बताया कि विद्यार्थियों को केवल आनलाइन पढ़ाया ही नहीं, बल्कि उन्हें को-करिकुलर एक्टिवटी और वेबिनार के माध्यम से सिखाया भी। विद्यार्थियों को कोरोना काल के कठिन समय में भी शिक्षा और जीवन के विभिन्न आयामों से परिचित कराते हुए उनके संपूर्ण विकास पर फोकस किया गया।

Roshni Khan
Published on: 2 March 2021 5:06 PM IST
शेमफोर्ड स्कूल ने कोरोना काल में केवल आनलाइन पढ़ाया ही नहीं, सिखाया भी
X
शेमफोर्ड स्कूल ने कोरोना काल में केवल आनलाइन पढ़ाया ही नहीं, सिखाया भी (PC: social media)

औरैया: बच्चों को केवल किताबी ज्ञान की ही जरूरत नहीं होती है, बल्कि उन्हें सफल बनाने के लिए एजूकेशन के आधुनिक तरीकों के साथ एक्टिविटीज और वर्कशाप से भी परिचित कराना आवश्यक होता है। औरैया के स्कूल शेमफोर्ड फ्यूचरिस्टिक के-12 स्कूल में कोरोना काल के दौरान भी 2020 में पूरे साल विभिन्न एक्टिविटी का आयोजन किया गया। ताकि बच्चे केवल किताबी ज्ञान के भरोसे ही न रहें।

ये भी पढ़ें:बस एक बार मेरा कहा मान लीजिए, ये वीडियो देख मंच पर झूमें लोग

विद्यार्थियों को केवल आनलाइन पढ़ाया ही नहीं

बताया कि विद्यार्थियों को केवल आनलाइन पढ़ाया ही नहीं, बल्कि उन्हें को-करिकुलर एक्टिवटी और वेबिनार के माध्यम से सिखाया भी। विद्यार्थियों को कोरोना काल के कठिन समय में भी शिक्षा और जीवन के विभिन्न आयामों से परिचित कराते हुए उनके संपूर्ण विकास पर फोकस किया गया। इसी क्रम में स्कूल के चेयरमैन डॉ. अनिल हाडा और फाउंडर सेक्रेटरी देवेंद्र गुप्ता ने स्कूल कैंपस में शेमफोर्ड स्कूल न्यूजलेटर का विमोचन किया।

एकेडेमिक और एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटी का सचित्र वर्णन किया गया है

न्यूजलेटर में स्कूल की पूरे साल की एकेडेमिक और एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटी का सचित्र वर्णन किया गया है। इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन डॉ. अनिल हाडा और फाउंडर सेक्रेटरी देवेंद्र गुप्ता ने कहा कि बच्चों को जीवन के हर पहलू से परिचित कराना और उनके लिए ज्ञान के सभी दरवाजे खोलना ही असली शिक्षा है। इसके लिए नए क्रिएटिव तरीके भी हम लगातार अपनाते रहते हैं। हमारा मानना है कि बच्चों को स्कूली शिक्षा के साथ जीवन के लिए भी तैयार करना बेहद अहम होता है और विद्यालय इसी दिशा में लगातार काम कर रहा है। कोविड-19 जैसी महामारी में पूरी दुनिया घरों में कैद हो गई और बच्चों की पढ़ाई भी आनलाइन हो गई। हमने बच्चों को आनलाइन पढ़ाई के साथ अन्य विषयों की भी पूरी जानकारी दी।

auraiya auraiya (PC: social media)

कोरोना काल में जब सारे स्कूल केवल आनलाइन पढ़ाई करा रहे थे

सेक्रेटरी देवेंद्र गुप्ता ने कहा कि कोरोना काल में जब सारे स्कूल केवल आनलाइन पढ़ाई करा रहे थे, तब हमारा विद्यालय अपने विद्यार्थियों के आलराउंड डेवलपमेंट पर भी खास तौर से फोकस किया। हमने बीते साल लगातार बच्चों को इंगेज रखा और फ्रेयर माडल, केडब्लूएल चार्ट और सिक्स टीचिंग हैट्स जैसे शिक्षा के आधुनिक तरीकों को अपनाते हुए एजूकेशन प्रदान की। एजूकेशन को बच्चों के लिए रुचिकर बनाते हुए हमने आर्ट इंडीग्रेटेड और रियल लाइफ लर्निंग टेक्नीक पर खास फोकस रखा।

खुद प्रयोग करने की अनूठी शिक्षा भी मिली

इससे बच्चों को समझने और खुद प्रयोग करने की अनूठी शिक्षा भी मिली। प्रिंसिपल डा. मीनाक्षी नरुला के एक्टिव मोटिवेशन और पार्टिसिपेशन से साल 2020 के हर महीने बच्चों को अलग-अलग एक्टिविटी में भी शामिल होने का मौका मिला। केवल बच्चे ही नहीं, पैरेंट्स ने भी स्कूल की कई एक्टिविटी में पूरी रुचि और उत्साह से भाग लेकर शेमफोर्ड स्कूल, औरैया के इस मिशन को आगे बढ़ाया कि स्कूल और पैरेंट्स मिलकर ही बच्चों का भविष्य मजबूती से गढ़ सकते हैं।

ये भी पढ़ें:कांग्रेस ने बंगाल चुनाव के लिए जेपी अग्रवाल की अगुवाई में स्क्रीनिंग कमिटी का गठन किया

आनलाइन माध्यम से बच्चों को अर्थ डे, मदर्स डे, डांस डे, गणेश चतुर्थी सेलिब्रेशन, हिंदी दिवस, गांधी जयंती, स्टूडेंट्स डे और वाइल्ड लाइफ वीक सेलिब्रेट करने का अनूठा अवसर प्रदान किया। गणेश चतुर्थी पर स्टोरी टेलिंग, स्प्रे पेंटिंग, गणेश वंदना के अलावा आनलाइन माध्यम से चरणामृत मेकिंग एक्टिविटी को बच्चों ने काफी पसंद किया। अध्यापकों को भी वेबिनार और वर्कशाप के जरिए स्किल ट्रेनिंग दी गई और नामी विशेषज्ञों के माध्यम से बच्चों को पढ़ाने के नए और अत्याधुनिक तरीकों से परिचित कराया गया।

रिपोर्ट- प्रवेश चतुर्वेदी

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story