TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

UP Electricity New Rate: यूपी में बिजली की नई दरें जारी, जानिए अब प्रति यूनिट कितनी चुकानी होगी कीमत

UP Electricity New Rate: उत्तर प्रदेश विद्युत नियामक आयोग की ओर से गुरुवार (25 मई) को बिजली की नई दरें लागू कर दी गई हैं। बिजली उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर है। क्योंकि, बिजली की कीमतों में कोई बढ़ोत्तरी नहीं की गई है।

Jugul Kishor
Published on: 25 May 2023 7:23 PM IST (Updated on: 25 May 2023 8:09 PM IST)
UP Electricity New Rate: यूपी में बिजली की नई दरें जारी, जानिए अब प्रति यूनिट कितनी चुकानी होगी कीमत
X
सांकेतिक तस्वीर ( सोशल मीडिया)

UP Electricity New Rate: उत्तर प्रदेश विद्युत नियामक आयोग की ओर से गुरुवार (25 मई) को बिजली की नई दरें लागू कर दी गई हैं। बिजली उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर है। क्योंकि, बिजली की कीमतों में कोई बढ़ोत्तरी नहीं की गई है। नियामक आयोग ने बिजली की कीमतों ने फैसला लिया है कि बिजली की मौजूदा दरों में कोई वृद्धि नहीं की जाएगी। यूपी में बिजली की कीमतें यथावत रहेंगी। उत्तर प्रदेश में लगातार चौथे साल घरेलू बिजली की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

उत्तर प्रदेश सरकार ने जहां ग्रामीण घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं के मामले में स्लैब वॉइस रुपया 2.70 प्रति यूनिट से लेकर अधिकतम स्लैब पर रुपया 3.50 प्रति यूनिट की सब्सिडी घोषित की है उसके आधार पर टैरिफ का निर्धारण इस प्रकार होगा।

यूनिट वर्तमान रेट (घरेलू, ग्रामीण) नई बिजली दर यूनिट नई दर (घरेलू, शहरी)

0-100 रू0 3.35 प्रति यूनिट 0-100 रू0 3.35 प्रति यूनिट
101-150 रू0 3.85 प्रति यूनिट 101-150 रू0 3.85 प्रति यूनिट
151-300 रू0 5.00 प्रति यूनिट 151-300 रू0 5.00 प्रति यूनिट
300 के ऊपर रू0 6.00 प्रति यूनिट 300 के ऊपर रू0 5.50 प्रति यूनिट
घरेलू बीपीएल रू0 3.00 (100 यूनिट तक) घरेलू बीपीएल रू0 3.00 (100 यूनिट तक)
घरेलू ग्रामीण अन मीटर्ड रू 500 प्रति किलोवाट/माह रू0 500 प्रति किलोवाट/माह

बिजली कंपनियों ने घाटे की दुहाई देते हुए दरों में वृद्धि का रखा था प्रस्ताव

बता दें कि बिजली कंपनियों ने साल 2023-24 के लिए बिजली दरों में 15.8 फीसदी वृद्धि का प्रस्ताव दिया था। इनमें सबसे ज्यादा घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं की दरों में 18 से 23% तक की वृद्धि का प्रस्ताव था। वहीं, उद्योगों के लिए 16 फीसदी, कृषि के लिए 10 से 12 प्रतिशत और घरेलू लाइफ लाइन उपभोक्ताओं की दरों में 17 प्रतिशत वृद्धि का प्रस्ताव आयोग को भेजा गया था। लेकिन आयोग ने बिजली की कीमतों में कोई बढ़ोत्तरी नहीं की है।



\
Jugul Kishor

Jugul Kishor

Next Story