TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

गाड़ीवालों सावधान: अब आपकी खैर नहीं, सरकार ने बना दिए ये रूल्स

महानगर में जनमानस को जल्द मिलेगी अत्याधुनिक सुविधाएं। नहीं तोड़ सकेंगे ट्रैफिक नियमों को हर चौराहे पर लगेगी ट्रैफिक लाइट के साथ कैमरे।

Roshni Khan
Published on: 27 Jun 2020 6:22 PM IST
गाड़ीवालों सावधान: अब आपकी खैर नहीं, सरकार ने बना दिए ये रूल्स
X

झांसी(यूपी): महानगर में जनमानस को जल्द मिलेगी अत्याधुनिक सुविधाएं। नहीं तोड़ सकेंगे ट्रैफिक नियमों को हर चौराहे पर लगेगी ट्रैफिक लाइट के साथ कैमरे। सार्वजनिक पार्कों में मिलेगी वाईफाई की सुविधा। पार्किंग स्थलों की निगरानी करेंगे कैमरे तथा जनता से सीधे बात करने के लिए एलईडी के साथ पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम भी लगाया जाएगा।

ये भी पढ़ें:तेजस्वी यादव ने लिखा नीतीश कुमार को पत्र, सुशांत को लेकर की ये बड़ी मांग

यह जानकारी मंडलायुक्त सुभाष चंद शर्मा ने आयुक्त सभागार में स्मार्ट सिटी के तहत महानगर में आईसीसीसी बनाए जाने हेतु किक ऑफ मीटिंग में दी। इसमें बहुत सारे विभागों की सेवाएं इन्ट्रीगेटिड होगी। सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ सूचनाओं को पारदर्शिता के साथ आदान प्रदान करें।

मंडलायुक्त ने इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर की शुरुआती बैठक में बताया कि इसमें रेलवे,कैन्टूमेन्ट बोर्ड, पुलिस, मजिस्ट्रेट, परिवहन, टेलीफोन, लोक निर्माण विभाग, जल निगम, जल संस्थान, विद्युत विभाग सहित अनेक विभाग शामिल है। जिनकी सर्विस आईसीसीसी में इन्ट्रीगेटेड होगी। यह एक अत्याधुनिक कंट्रोल रूम होगा। जिसमें हम जनता को आधुनिक उपाय उपलब्ध कराएंगे। उन्होंने कहा कि यह पहली अथवा किक ऑफ मीटिंग है। इसका निर्माण बेहद जानी-मानी कंपनी एल एण्ड टी द्वारा किया जा रहा है, कार्य की शुरुआत हो गई है।

आईजी एसएस बघेल ने सुझाव देते हुए कहा कि चौराहों पर जो कैमरे लगाए जाएं वह बेहद आधुनिक हो ताकि ट्रैफिक नियम तोड़ने के साथ अन्य जब भी जरूरत हो तो गाड़ी नंबर के साथ चेहरे की पहचान की जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि कैमरा को ऐसे डिप्लायड किया जाए जिसमें हम छोटी से छोटी चीज को कैप्चर कर सके। आईसीसीसी की किक ऑफ मीटिंग में प्रोजेक्ट मैनेजर जिग्नेश दुबे ने पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से किए जाने वाले कार्यो की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि लगभग 180 करोड रुपए से कार्य कराया जाना है। इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का निर्माण जल्द पूर्ण किया जाएगा। इस कार्य में बहुत सारे विभागों से सूचनाएं प्राप्त की जानी व सर्वे कार्य किया जाना है। वह पारदर्शिता से व तत्काल उपलब्ध कराएं।

ये भी पढ़ें:यूपी: सुल्तानपुर जिले के लंभुआ विधानसभा से BJP विधायक देवमणि द्विवेदी कोरोना पॉजिटिव

प्रोजेक्ट मैनेजर लार्सन एंड टर्बो (एल एण्ड टी) ने झांसी महानगर में आईसीसीसी के अंतर्गत किए जाने वाले कार्यो की जानकारी देते हुए बताया कि सर्विलांस के लिए 80 कैमरे, 15 डोम के साथ 20 कैमरे लगाए जाएंगे। उन्होंने ट्रैफिक कंट्रोल, ट्रैफिक इंफॉर्मेशन, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के साथ ही कमांड सेंटर की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि विभिन्न विभागों के सहयोग की अपेक्षा है ताकि सूचनाएं त्वरित गति से प्राप्त हो सके।

इस मौके पर एसएसपी डी प्रदीप कुमार, नगर आयुक्त मनोज कुमार सिंह, अपर आयुक्त सर्वेश कुमार दीक्षित, एसपी सिटी राहुल श्रीवास्तव, मुख्य अभियंता नगर निगम लक्ष्मी नारायण सिंह, अपर नगर आयुक्त शादाब अहमद सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story