×

नवविवाहिता चढ़ी बली: आखिर में मौत को ही गले लगाना मुनासिब समझा   

बर्रा थाना क्षेत्र स्थित जरौली फेस 2 निवासी श्याम नारायण प्राईवट नौकरी करते है । परिवार में पत्नी सुमन बड़े बेटे नीरज , छोटे बेटे आदित्या और बेटी काजल के साथ रहते है । श्याम नारायण ने बड़े बेटे नीरज की शादी गल्लामंडी में रहने वाली आरती से की थी । आरती और नीरज की शादी अप्रैल 2018 में हुई थी ।

SK Gautam
Published on: 27 March 2023 6:23 PM IST (Updated on: 27 March 2023 7:05 PM IST)
नवविवाहिता चढ़ी बली: आखिर में मौत को ही गले लगाना मुनासिब समझा   
X

कानपुर: गुरूवार को एक नवविवाहिता ने संदिग्ध परिस्थियों में फांसी लगाकर जान दे दी । जानकारी के मुताबिक विवाहिता का सास से खाना बनाने को लेकर बहस हुई थी । सुसाईड की सूचना पर पहुंची पुलिस और फारेंसिक टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण किया है । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।

ये भी देखें : अमीर की फजीहत: खान साहब को सबके सामने मांगनी पड़ी माफी

सास से खाना बनाने पर हुई थी बहस

बर्रा थाना क्षेत्र स्थित जरौली फेस 2 निवासी श्याम नारायण प्राईवट नौकरी करते है । परिवार में पत्नी सुमन बड़े बेटे नीरज , छोटे बेटे आदित्या और बेटी काजल के साथ रहते है । श्याम नारायण ने बड़े बेटे नीरज की शादी गल्लामंडी में रहने वाली आरती से की थी । आरती और नीरज की शादी अप्रैल 2018 में हुई थी ।

जानकारी के मुताबिक आरती का बीते बुधवार शाम सास सुमन से खाना बनाने को लेकर मामूली बहस हुई थी । गुरूवार को आरती के ससुर, देवर और पति दादा नगर फैक्ट्री काम करने के लिए चले गए थे । इसके बाद सास और नंद दोनो दवा लेने के लिए अस्पताल गई थे ।

आरती घर पर अकेली थी उसने कमरे में जाकर पंखे से दुपट्टे के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली । दवा लेकर जब सास और ननद वापस लौटी तो दरवाजा अंदर से बंद था । काजल पड़ोसी की छत से होते हुए जब अंदर गई तो आरती फांसी के फंदे से लटक रही थी ।

ये भी देखें : हाय भगवान: ना AC ना फ्रिज फिर भी थमा दिया 618.5 करोड़ रुपये का बिल

सुमन और काजल ने पड़ोसियों की मदद से शव को फंदे से उतारा । इसके बाद पुलिस और रिश्तेदारों को घटना की सुचना दी । मृतका के भाई का कहना है कि बहन ने ऐसा नहीं कर सकती है । शादी के एक साल हो गए लेकिन कभी कोई बात नहीं बताई । सुबह 11 बजे जब मुझे घटना की सूचना मिली तो मै आया हू ।

बर्रा इंस्पेक्टर सतीश कुमार के मुताबिक एक महिला ने सुसाईड किया है । पुलिस टीम और फारेंसिक टीम ने घटना स्थल का निरिक्षण किया है । परिजना जो भी तहरीर देंगे उसी अधार पर कार्यवाई की जाएगी ।



SK Gautam

SK Gautam

Next Story