×

तमसा की सफाई को लेकर NGT गंभीर, वरिष्ठ अधिकारी ने किया निरीक्षण

अधिशाषी अधिकारी सुरेश कुमार मौर्या ने बताया कि आगामी एक सप्ताह के अन्दर तमसा नदी के संरक्षण व पर्यावरण की सुरक्षा के मद्देनजर सफाई अभियान प्रारम्भ कर दिया जायेगा। एनजीटी द्वारा हस्तक्षेप किये जाने से अब तमसा की स्वच्छता की संभावनाएं प्रबल हो गई हैं।

Shivakant Shukla
Published on: 30 May 2019 7:45 PM IST
तमसा की सफाई को लेकर NGT गंभीर, वरिष्ठ अधिकारी ने किया निरीक्षण
X

अम्बेडकरनगर: लम्बे समय से गन्दगी का दंश झेल रही व जिले की जीवन रेखा मानी जाने वाली पौराणिक नदी तमसा के दिन बहुरने की आस जग उठी है। कटेहरी विधानसभा क्षेत्र से जनपद में प्रवेश करने वाली तमसा नदी मौजूदा समय में मिझौड़ा चीनी मिल से उत्सर्जित होने वाले कचरे व अन्य गन्दगियों से पटी पड़ी है।

बीच बीच में कई बार तमसा की सफाई के प्रयास शुरू किये गये लेकिन किसी भी संस्था व व्यक्ति को इसमें सफलता नही मिल सकी। अन्त में तमसा नदी अपने हालात पर आंसू बहाते हुए आगे बढ़ने को मजबूर है। फिलहाल एनजीटी के दखल देने से अब तमसा की सफाई की सम्भावनाएं प्रबल हो गई हैं। इन्हीं संभावनाओं की तलाश में एनजीटी के वरिष्ठ अधिकारी/जज डीपी सिंह ने जिला मुख्यालय पर पंहुच कर वरिष्ठ अधिकारियों के साथ तमसा के सफाई अभियान की रूप रेखा खींची।

ये भी पढ़ें—मोदी सरकार शपथग्रहण समारोह: क्यों शपथ लेते वक़्त रुके रविशंकर प्रसाद?

उन्होनें मुख्य विकास अधिकारी अनूप कुमार श्रीवास्तव, उपजिलाधिकारी अकबरपुर अभिषेक पाठक, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका अकबरपुर सुरेश चन्द्र मौर्या तथा अवर अभियन्ता घनश्याम मौर्या की मौजूदगी में तमसा किनारे के विभिन्न स्थलों का अवलोकन किया।

इसके साथ ही उन्होनें अधिकारियों के साथ मिलकर तमसा की सफाई के लिए पूरा खाका खींचा। इस दौरान यह तय किया गया कि नगर पालिका क्षेत्र में तमसा की सफाई का पूरा खर्चा नगर पालिका वहन करेगी जबकि ग्राम पंचायतों में तमसा की सफाई की जिम्मेदारी खण्ड विकास अधिकारियों की होगी।

ये भी पढ़ें— लोकसभा नतीजों पर मंथन के बाद सपा मुखिया का पहला कार्यक्रम

अधिशाषी अधिकारी सुरेश कुमार मौर्या ने बताया कि आगामी एक सप्ताह के अन्दर तमसा नदी के संरक्षण व पर्यावरण की सुरक्षा के मद्देनजर सफाई अभियान प्रारम्भ कर दिया जायेगा। एनजीटी द्वारा हस्तक्षेप किये जाने से अब तमसा की स्वच्छता की संभावनाएं प्रबल हो गई हैं।



Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story