TRENDING TAGS :
निर्मला सीतारमण ने पढ़ा इतिहास का सबसे लंबा भाषण, लोगों ने दिया ऐसा रिएक्शन
वित्त मंत्री ने अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ते हुए अब तक का सबसे लंबा बजट भाषण पढ़ा। बजट भाषण 2 घंटे 40 मिनट से ज्यादा चला और इतने लंबे भाषण के अंत तक आम यूजर्स कुछ बड़े ऐलान का इंतजार करते रहे।
नई दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को देश का 91वां बजट पेश किया और इसमें अलग-अलग क्षेत्रों के लिए घोषणाएं की। जहां एक तरफ इस बजट से लोगों और बाजार की उम्मीदों को झटका लगता नजर आया।
वहीं वित्त मंत्री ने पूरे बजट को पेश करते हुए इतिहास रच दिया। दरअसल, वित्त मंत्री ने अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ते हुए अब तक का सबसे लंबा बजट भाषण पढ़ा।
ये भी पढ़ें...बजट 2020: वित्त मंत्री ने पढ़ी कश्मीरी कविता, जानिए भाषण में क्या कहा
वित्त मंत्री का बजट भाषण 2 घंटे 40 मिनट से ज्यादा चला और इतने लंबे भाषण के अंत तक आम यूजर्स कुछ बड़े ऐलान का इंतजार करते रहे। लगातार खड़े होकर इतना लंबा बजट भाषण पढ़ने वाली वित्त मंत्री ने अपना ही रिकॉर्ड तोड़कर इतिहास रचा।
वहीं दूसरी तरफ ट्विटर पर लोगों ने उनके इस लंबे भाषण पर ट्वीट्स करना शुरू कर दिए। किसी ने उनके स्वास्थ्य की चिंता जताई तो किसी ने इसकी तुलना एकता कपूर से सीरियल्स से कर दी।
ये भी पढ़ें...बजट 2020: जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के लिए बड़े ऐलान, जारी हुए इतने हजार करोड़