×

युवाओं के लिए खुशखबरी: सरकार ने रोजगार को लेकर किया ये ऐलान

मोदी सरकार के बजट 2020 पर युवाओं की निगाहें टिकी हुयीं थी। रोजगार को लेकर युवाओं में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के 'बहीखाते' से काफी उम्मीदे हैं।

Shivani Awasthi
Published on: 1 Feb 2020 12:33 PM IST
युवाओं के लिए खुशखबरी: सरकार ने रोजगार को लेकर किया ये ऐलान
X

दिल्ली: केंद्र की मोदी सरकार के बजट 2020 पर युवाओं की निगाहें टिकी हुयीं थी। रोजगार को लेकर युवाओं में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के 'बहीखाते' से काफी उम्मीदे हैं। वहीं आज बजट पेश होने पर वित्त मंत्री ने रोजगार को लेकर बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि युवाओं की आशाओं पर बजट खरा उतरेगा।

युवाओं को निर्मला सीतारमण की सौगात:

मैन्युफेक्चरिंग हब बनेगा देश, हर जिले तक पहुंचेगी सरकार।

वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण में ऐलान किया कि इन्वेस्टमेंट क्लियरंस सेल का गठन जिसके जरिए इन्वेस्टमेंट करने वालों की मदद की जाएगी।

इलेक्ट्रॉनिक मैन्यूफैक्चरिंग इंडस्ट्री के लिए सरकार की ओर से नई स्कीम का ऐलान किया गया है।

ये भी पढ़ें:सरकार का बड़ा ऐलान: किसानों को मिला बजट 2020 में ये ख़ास तोहफा

इसमें मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफेक्चर को बढ़ावा दिया जाएगा।

हर जिले में एक्सपोर्ट हब बनाने के लिए योजना चलाई जाएगी।

इसके लिए निर्विक योजना के तहत लोगों को लोन दिया जाएगा।

अगले पांच साल में 100 लाख करोड़ रुपये का निवेश कराने की टारगेट है।

कौशल विकास योजना के लिए तीन हजार करोड़

ये भी पढ़ें: बजट 2020: मोदी सरकार के 6 साल के कार्यकाल में इनकम टैक्स में हुए ये बड़े बदलाव

छोटे उद्योगों में भी युवाओं को रोजगार:

इसके तहत युवाओं को मछली पालन योजना से जोड़ने के लिए 3 हजार 477 सागर मित्र रखे जायेंगे।

पीएम जनआरोग्य योजना के तहत 20 हजार से ज्यादा अस्पताल पैनल में हैं। हम इसे बढ़ाएंगे। पीपीपी मोड में अस्पताल बनाए जाएंगे। इससे बड़ी संख्या में रोजगार मिलेगा।

ये भी पढ़ें:मोदी सरकार का शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा ऐलान, PPP मॉडल पर मेडिकल कॉलेज बनाए जाएंगे



Shivani Awasthi

Shivani Awasthi

Next Story