×

प्राधिकरण का रिपोर्ट कार्ड: एक साल में किए इतने कार्य, जानिए क्या-क्या हुआ शहर में

शहरी विकास मंत्रालय द्वारा नोएडा प्राधिकरण क्षेत्र को ओडीएफ प्लस प्लस व थ्री स्टार सिटी घोशित करना। इंपावरिंग इंडिया अवार्ड से नवाजा जाना। प्लास्टिक वेस्ट से निर्मित गांधी जी चरखे का एशिया बुक ऑफ रिकार्डस में नाम दर्ज होना।

Newstrack
Published on: 16 July 2020 8:15 PM IST
प्राधिकरण का रिपोर्ट कार्ड: एक साल में किए इतने कार्य, जानिए क्या-क्या हुआ शहर में
X

नोएडा। प्राधिकरण ने अपने एक साल की उपलब्धियों का लेखा जोखा प्रस्तुत किया। इसमे प्राधिकरण की कार्यप्रणाली में सुधार कर पारदर्शी व्यवस्था को लागू करने, बिल्डर्स की विभिन्न परियोजनाओं में बायर्स को कब्जा दिलाना, जन सुविधाओं को उपलब्ध कराना, क्षेत्र की नियमित साफ-सफाई के नए आयाम स्थापित करना, निवेश के लिए लैंड बैंक का नियोजन, किसानों की समस्याओं का निराकरण, आबादी के मामलों का निस्तारण, रोजगार जैसे तमाम कार्य किए गए। इसके अलावा कोविड-19 लॉकडाउन में सामुदायिक किचन, शेल्टर, सैनेटाइजेशन का कार्य इत्यादि कराए गए।

साफ-सफाई में गिने चुने शहरों में नाम दर्ज

शहरी विकास मंत्रालय द्वारा नोएडा प्राधिकरण क्षेत्र को ओडीएफ प्लस प्लस व थ्री स्टार सिटी घोशित करना। इंपावरिंग इंडिया अवार्ड से नवाजा जाना। प्लास्टिक वेस्ट से निर्मित गांधी जी चरखे का एशिया बुक ऑफ रिकार्डस में नाम दर्ज होना। 39 वाणिज्यिक क्षेत्रों में नाईट स्वीपिंग का कार्य, डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन, 1 लाख मैट्रिक टन कचरे का निस्तारण। 2००० वर्गमीटर से अधिक बड़े संस्थागत, वाणिज्यिक व ग्रुप हाउसिंग व 5००० वर्गमीटर से बड़े औद्योगिक भूखंडो में सीसी जारी करते समय सालिड वेस्ट मैनजमेंट का प्रावधान। 82 किमी से बढ़ाकर 16०.89 किमी मैकेनिकल स्वीपिंग किया गया। 1०० पब्लिक टायलेट व 56 कम्यूनिटी टॉयलेट का निर्माण। शहर में 35० विलोपित कूड़ा घर।

क्या उत्तर-प्रदेश की योगी सरकार ‘ब्राह्मण विरोधी’ है?

पांच प्रतिशत का दिया गया लाभ

5 प्रतिशत भूंखडीय योजना तहत 11 ग्रामों में 2०8 कास्तकारों को 285 भूखंड आवंटित किए गए। आपसी समझौते के आधार पर किसानों से 76924.०० वर्गमीटर भूमि खरीदी गई। इसके सापेक्ष 348,92,35,44० धनराशि वितरित की गई। एक वर्ष में 43 कृषको को 5 प्रतिशत विकसित आबादी के समतुल्य 16,67,79,142 वितरित किए गए। 5 प्रतिशत आबादी भूखंड के समतुल्य 264 कृषकों को 54,88,72,843 रुपए वितरित किए गए। 12 गांवों में 2,64,124 वर्गमीटर जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया।

भूखंडीय योजना के जरिए प्राप्त किया राजस्व

औद्योगिक भूखंड योजना के तहत 19 इकाईयों को 3.89 लाख वर्गमीटर भूमि का आवटंन किया गया। 5०1.96 करोड़ का राजस्य प्राप्त होगा। 935.96 करोड़ का निवेश होगा और 649० लोगों को रोजगार मिलेगा। इसी तरह संस्थागत विभाग द्वारा 8556 वर्गमीटिर के दो भूखंडो का आवंटन किया गया। इससे 21.24 करोड़ का राजस्व 4० करोड़ का निवेश व 25० लोगों को रोजगार मिलेगा। आवासीय योजनाओं से 1०2 भूखंड का आवंटन किया इसे 155.०5 करोड़ का राजस्व मिलेगा। 353 भूखंडों की दोबारा स्कीम लांच की गई। इसके अलावा 2०15-16 की योजना में 125० आवंटियों को आवंटन पत्र देकर 233.०० करोड़ का राजस्व प्राप्त होगा। मासिक किराए पर चल रही परिसंपत्तियों से किराए के एवज में 38.37 करोड़ रुपए वसूले गए। 76०० स्ट्रीट वेंडरों के आवेदनों में 3629 वेंडर्स को लाइसेंस मिला।

कोरोना मरीजों के इलाज के लिए सरकार ने तय किये रेट, ज्यादा वसूलने पर कार्रवाई

पार्किंग व चिकित्सा व शिल्पकला को मिला प्रोत्साहन

सेक्टर-38ए में 7००० कारों की बहुमंजिला पार्किंग, सेक्टर-5,1 में भूमिगत पार्किंग का लोकापर्ण किया गया। सेक्टर-33 में शिल्पहाट एवं बुनकर भवन का निर्माण, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सुविधा के लिए सेक्टर-39 में अस्पताल का निर्माण तीन एफओबी का निर्माण।

इसके अलावा चिल्ला रेगुलेटर पर एलिवेटड निर्माण, डीएससी पर एलिवेटड, सेक्टर-71,72 अंडरपास, बिसरख सेक्टर-155 पर हिंडन ब्रिज, पर्थला चौक पर फ्लाईओवर, नए औद्योगिक सेक्टर, 4००० दर्शक दीर्घा का इंडोर स्टेडियम 25 मीटर व 1० मी. पिस्तौल निशानेबाजी के लिए शूटिंग रेंज का कार्य प्रगति पर है। वहीं, सेक्टर-94 में कनेंशन एवं हैबिटेट सेंटर, सेक्टर-151ए में गोल्फ कोर्स , ग्रीन फील्ड हेलीपोर्ट व नोएडा ग्रेटरनोएडा एक्सप्रेस-वे पर चार अंडरपास प्रस्तावित है। ग्राम नगली वाजिदपुर में अस्थायी गौवंश आश्रय स्थल की स्थापना।

संपत्तियों का आनलाइन व आईटीएमएस की स्थापना

प्राधिकरण की समस्त प्राप्तिया एवं व्यय की मानिटरिंग के लिए ईआरपी कार्यशील है। भवन मानचित्र से लेकर सभी सुविधाएं आनलाइन की जा चुकी है। इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनजमेंट सिस्टम केलिए 1०8० कैमरे प्रवेश द्वार से विभिन्न चौराहों पर लगाए जाएंगे। इसकी मानिटरिंग के लिए कमांड सेंटर स्थापित होगा। इसके जरिए एडाप्टिव ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम, ऑटोमैटिक नंबर प्लेट रिकगनेशन कैमरा व ईचालान के अलावा कई कार्य हो सकेंगे।

आर्मी पब्लिक स्कूल की प्रतीक्षा ने बढ़ाया झांसी का मान, ये है उनका सपना

पोैधे लगाकर तोड़ अपना रिकार्ड

एक ही दिन में 276484 पौधे लगाकर पिछला रिकार्ड तोड़ा। थीम पेटिंग, वर्टिकल गार्डन, जानवरों की आकृति, कंपोस्टिंग मशीन, बायोमिथिनाईजेशन प्लांट भी स्थापित किया गया। शहीद भगत सिंह पार्क व बायोडायवरसिटी पार्क का निर्माण पूर्ण कराया गया।

रिपोर्टर- दीपांकर जैन, नोएडा

अस्पताल की दरियादिली: गरीब कोरोना मरीज का 1.52 करोड़ का बिल किया माफ

Newstrack

Newstrack

Next Story