×

यूपी में फिल्म सिटी: होगी सबसे खूबसूरत, सीएम योगी ने किया बड़ा एलान

मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरठ व गाजियाबाद को स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित करने की योजना महत्वपूर्ण है। इसे शीघ्रता से प्रारंभ किया जाए।

Newstrack
Published on: 19 Sept 2020 8:50 AM IST
यूपी में फिल्म सिटी: होगी सबसे खूबसूरत, सीएम योगी ने किया बड़ा एलान
X

नोएडा: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि वर्तमान परिस्थितियों में देश को एक अच्छी फिल्म सिटी की आवश्यकता है। उत्तर प्रदेश यह जिम्मेदारी को लेने के लिए तैयार है। हम एक उम्दा फ़िल्म सिटी तैयार करेंगे। फ़िल्म सिटी के लिए नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना एक्सप्रेसवे का क्षेत्र बेहतर होगा। यह फ़िल्म सिटी फ़िल्म निर्माताओं को एक बेहतर विकल्प उपलब्ध कराएगी। साथ ही रोजगार सृजन की दृष्टि से भी अत्यंत उपयोगी प्रयास होगा। इस दिशा में भूमि के विकल्पों के साथ यथाशीघ्र कार्ययोजना तैयार की जाए।

CM योगी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए की समीक्षा बैठक

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को अपने सरकारी आवास पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मेरठ मंडल (मेरठ, हापुड़, बागपत, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, बुलन्दशहर जनपद) के विकास कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में जनप्रतिनिधिगण तथा मंडल के वरिष्ठ अधिकारी सम्मिलित थे। इस अवसर पर सीएम ने जनप्रतिनिधियों से फीडबैक प्राप्त करते हुए अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए।

ये भी पढ़ें- 19 सितंबर राशिफल: इन राशियों पर बरसेगी शनिदेव की कृपा, जानें कैसा रहेगा दिन

CM Yogi CM योगी ने की समीक्षा बैठक (फाइल फोटो)

कैलाश मानसरोवर भवन निर्माण की स्थिति की समीक्षा करते हुए योगी ने गाजियाबाद में जनप्रतिनिधियों के प्रशिक्षण हेतु प्रस्तावित केंद्र के निर्माण कार्य को शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिए। साथ ही, बुलंदशहर में राजकीय मेडिकल कॉलेज और तहसील सिकंदराबाद में अटल आवासीय विद्यालय के भवन को तत्परता से पूर्ण करने के लिए भी निर्देशित किया। मेरठ के हस्तिनापुर ब्लॉक में सोती नदी के पुनरुद्धार के लिए किए जा रहे प्रयासों का उल्लेख करते हुए उन्होंने ने नदी और तालाब पुनर्जीवन के लिए मनरेगा को माध्यम बनाने की ज़रूरत बताई।

स्मार्ट सिटी योजना के कार्यों में न हो देर- CM

CM Yogi CM योगी ने की समीक्षा बैठक (फाइल फोटो)

मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरठ व गाजियाबाद को स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित करने की योजना महत्वपूर्ण है। इसे शीघ्रता से प्रारंभ किया जाए। उन्होंने कहा कि सेफ सिटी परियोजना के कार्य को तत्परता से पूर्ण किया जाए। मंडलायुक्त ने बताया कि अमृत योजना सहित जलापूर्ति के अन्तर्गत मंडल में कुल 20 परियोजनाएं संचालित हैं, जिसमें से अब तक 09 परियोजनाएं पूर्ण हो चुकी हैं। जबकि शेष 06 परियोजनाएं माह दिसम्बर, 2020 तक तथा 05 परियोजनाएं माह मार्च 2021 तक पूर्ण कर ली जाएंगी।

ये भी पढ़ें- बिहार में शिवहर से जेडीयू विधायक शर्फुद्दीन पर हुआ हमला, 4 आरोपी हुए गिरफ्तार

इस पर योगी ने कहा कि प्रदेश सरकार हर घर में पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। इस संबंध में शिथिलता कतई स्वीकार्य नहीं है। सभी संबंधित परियोजनाओं को शीघ्रता से पूर्ण किया जाए। गन्ना किसानों को हुए भुगतान की स्थिति की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि नया पेराई सत्र प्रारंभ होने से पूर्व पिछला सारा बकाया भुगतान हो जाए। मंडलायुक्त ने अवगत कराया कि पेराई सत्र 2018-19 का ₹4573.50 करोड़ का गन्ना मूल्य देय था, जिसका शतप्रतिशत भुगतान किया जा चुका है।

इसके अतिरिक्त बीते 03 सितंबर तक गत पेराई सत्र 2018-19 के सापेक्ष 190.17 लाख कुंटल अधिक गन्ने की पेराई की गई। जिसके लिए ₹169.40 करोड़ का अधिक गन्ना मूल्य भुगतान किया गया। पेराई सत्र 2019-20 में कुल देय 5190.19 करोड़ के सापेक्ष 17 सितंबर तक 3354.08 करोड़ का भुगतान किया जा चुका है। योगी ने शेष राशि के भुगतान के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।

परिवहन व्यवस्था को नई परिभाषा देगा रैपिड रेल का विस्तार- योगी

CM Yogi CM योगी ने की समीक्षा बैठक (फाइल फोटो)

समीक्षा बैठक में CM योगी ने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य में एक्सप्रेस-वे का जाल बना रही है। इंफ्रास्ट्रक्चर विकास से प्रदेश के बहुआयामी विकास को तेज रफ्तार देंगे। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे की प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि यह कार्य दिसम्बर, 2020 तक पूर्ण होने कर लिया जाए। इस संबंध में निरंतर समीक्षा एवं अनुश्रवण करते हुए शीर्ष प्राथमिकता दी जाए। रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (आरआरटीएस कॉरिडोर) एक रेल आधारित तीव्र गति, उच्च क्षमतायुक्त, सुरक्षित और सुविधाजनक सार्वजनिक परिवहन परियोजना है।

ये भी पढ़ें- कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच इजरायल में दूसरी बार लगाया गया देशव्यापी लॉकडाउन

जिससे राजधानी दिल्ली से मेरठ के बीच की दूरी 1 घंटे से भी कम समय में पूरी की जा सकेगी। उन्होंने कहा कि भारत में लागू होने वाली अपने किस्म की यह पहली परियोजना है, जिसका निर्माण राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम द्वारा कराया जा रहा है। मेरठ मेट्रो परियोजना को आरआरटीएस परियोजना में सम्मिलित करने के बाद अब और बड़ी आबादी को विश्वस्तरीय सुविधा का लाभ मिल सकेगी।

जब तक वैक्सीन नहीं तब तक बचाव ही कोरोना का उपचार: CM योगी आदित्यनाथ

CM Yogi CM योगी ने की समीक्षा बैठक (फाइल फोटो)

योगी आदित्यनाथ ने कोविड-19 के संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए फील्ड स्तर पर किए जा रहे प्रयासों पर सन्तोष व्यक्त करते हुए कहा कि जब तक इस रोग की कोई कारगर दवा अथवा वैक्सीन विकसित नहीं हो जाती। तब तक बचाव ही सबसे अच्छा उपाय है। उन्होंने एल-2 कोविड चिकित्सालयों की संख्या बढ़ाने, इंटेग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर को 24 घंटे क्रियाशील रखने तथा कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग के कार्य को तेजी से संचालित करने के निर्देश दिए हैं।

ये भी पढ़ें- जैसे ही वैक्सीन को मंजूरी दी जाती है, प्रशासन इसे तुरंत अमेरिकी लोगों तक पहुंचाएगा: ट्रंप

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड-19 से बचाव व सुरक्षा के सम्बन्ध में लोगों को निरन्तर जागरूक किया जाए। इसके लिए विभिन्न प्रचार माध्यमों का उपयोग किया जाए। स्वास्थ्य विभाग, परिवहन विभाग तथा पुलिस द्वारा पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से कोविड-19 से सुरक्षा तथा यातायात सुरक्षा के सम्बन्ध में लोगों को जागरूक किया जाए। स्वच्छता कार्यक्रम को प्रभावी बनाया जाए। उन्होंने मेरठ मंडल में संचारी रोगों के संबंध में पूरी सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पर्याप्त मैनपावर वाली एजेन्सियां ही कार्यदायी संस्था के रूप में कार्य करें।

जिनके पास अपेक्षित संख्या में मैन पावर उपलब्ध न हो, उन्हें कार्यदायी संस्था न बनाया जाए। उन्होंने शासन एवं जनपद स्तर पर सतत समीक्षा करने तथा हर कार्य के लिए जनपद स्तर पर एक नोडल अधिकारी की तैनाती करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि 75 प्रतिशत कार्य पूर्ण होने पर यूटिलाइजेशन सर्टिफिकेट निर्गत किया जाए, जिससे शासन स्तर से धनराशि निर्गत की जा सके। उन्होंने कार्यों के भौतिक सत्यापन की व्यवस्था बनाए जाने के निर्देश भी दिए।

जनप्रतिनिधियों से CM ने किया संवाद

CM Yogi CM योगी ने की समीक्षा बैठक (फाइल फोटो)

समीक्षा बैठक में जनप्रतिनिधियों से संवाद करते हुए मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को समन्वय बनाए रखने के निर्देश दिए। सांसद सत्यपाल सिंह ने कोविड काल में जन स्वास्थ्य के दृष्टिगत बेहतर व्यवस्था के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया तो सांसद जनरल वीके सिंह ने पेयजल की सुविधा दुरुस्त करने की आवश्यकता बताई। सांसद भोला सिंह ने गन्ना किसानों के भुगतान की मांग रखी। साहिबाबाद से विधायक सुनील शर्मा ने अपने क्षेत्र में एक नवीन चिकित्सालय की जरूरत बताई। मेरठ से विधायक सत्यवीर त्यागी ने विभिन्न सड़क परियोजनाओं के लिए अनुरोध किया।

ये भी पढ़ें- वेस्टर्न रेलवेः भीड़ को देखते हुए 21 सितंबर से 350 से बढ़ाकर 500 रोजाना स्पेशल सबअरबन सर्विस ट्रेनें चलेंगी

तो बागपत के छपरौली से विधायक ने अपने क्षेत्र के कन्या इंटर कॉलेज को महाविद्यालय के रूप में उच्चीकृत करने की मांग रखी। डिबाई की विधायक ने अपने क्षेत्र में 100 बेड के अस्पताल के निर्माण को शीघ्र पूर्ण करने की मांग की। तो विधायक सिकंदराबाद श्रीमती विमल सिंह सोलंकी ने मुख्यमंत्री की ईमानदारी को प्रेरक बताते हुए ग्रामीण स्तर पर अधिकारियों में भ्रष्टाचार की शिकायत की। इस पर मुख्यमंत्री ने ऐसे अधिकारियों की सूची उपलब्ध कराने को कहा और भरोसा दिलाया कि इनके विरुद्ध कार्रवाई ज़रूर होगी।

विवाद से बचें विकास प्राधिकरण, करें संवाद- योगी

CM Yogi CM योगी ने की समीक्षा बैठक (फाइल फोटो)

मेरठ मण्डल की समीक्षा करते हुए सीएम योगी ने विकास प्राधिकरणों को विभिन्न विवादों के समाधान के लिए संवाद का मार्ग चुनने को कहा। उन्होंने नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरणों की विभिन्न परियोजनाओं पर अलग-अलग प्रस्तुतिकरण देखा। नोएडा में बिल्डर-बायर के बीच के विवादों के सम्बंध में उन्होंने निर्देश दिए कि उपभोक्ताओं के हितों का संरक्षण सुनिश्चित किया जाए। जैसे-जैसे फ्लैट कम्प्लीट हो रहे हैं, उनकी रजिस्ट्री भी होनी चाहिए।

ये भी पढ़ें- दिल्ली रविवार को राज्यसभा में किसान बिल पेश किया जाएगा

योगी ने नोएडा विकास प्राधिकरण की सीईओ से सफाईकर्मियों की समस्याओं के स्थायी समाधान के लिए निर्देशित किया। नोएडा अथॉरिटी के प्रस्तावित व संचालित परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए उन्होंने नोएडा हैबिटेट एंड कन्वेंशन सेंटर, मेट्रो विस्तार, गोल्फ कोर्स निर्माण, सेक्टर 3 और 16 ए में निर्माणाधीन पार्किंग सेंटर, सेक्टर 21-ए में शूटिंग रेंज आदि निर्माण की प्रक्रिया को तेज करने के निर्देश दिए। वहीं ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण की समीक्षा करते हुए योगी ने कहा कि डीएमआईसी इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप को इस तरह विकसित किया जाए, जिससे कि इसे विश्व के लिए एक मॉडल के रूप में प्रस्तुत किया जा सके।

ये भी पढ़ें- जीभ से जानें अपनी गर्लफ्रेंड के लक्षण, मिलेगा प्यार या खाएंगे धोखा

अगर कहीं किसी प्रकार की समस्या है तो संबंधित पक्षों से संवाद करें, जनप्रतिनिधियों से सहयोग लें और समाधान निकालें। यह परियोजना उत्तर प्रदेश को विशिष्ट पहचान देगी। मुख्यमंत्री ने यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण की विभिन्न योजनाओं की प्रगति से अवगत होते हुए प्राधिकरण द्वारा बनाये जा रहे स्मार्ट विलेज परियोजना को आदर्श रूप में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

रिपोर्ट- दीपांकर जैन



Newstrack

Newstrack

Next Story