×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

कोरोना के कारण जिला प्रशासन ने लिया ये फैसला, नहीं बढ़ेंगे सर्किल रेट

कोरोना के कारण संपत्ति की खरीद फरोख्त और रजिस्ट्री में आई भारी कमी को देखते हुए जिला प्रशासन ने सर्किल दरों को नहीं बढ़ाने का फैसला लिया है।

Newstrack
Published on: 6 Aug 2020 11:42 PM IST
कोरोना के कारण जिला प्रशासन ने लिया ये फैसला, नहीं बढ़ेंगे सर्किल रेट
X
Circle rates will not increase

नोएडा: कोरोना के कारण संपत्ति की खरीद फरोख्त और रजिस्ट्री में आई भारी कमी को देखते हुए जिला प्रशासन ने सर्किल दरों को नहीं बढ़ाने का फैसला लिया है। जिलाधिकारी के आदेश के मुताबिक वर्तमान दरें आठ अगस्त से 31 दिसंबर 2020 तक लागू रहेंगी। वहीं मूल्यांकन समिति की ओर से अगले दो महीने में तीन सर्वे कर रिपोर्ट सौंपने को कहा है। रिपोर्ट के आधार पर 1 जनवरी 2021 से नई दरों को तय किया जाएगा।

ये भी पढ़ें: कांग्रेस सांसद ने डॉ. कफील की रिहाई के लिए PM को लिखा पत्र, कही ये बात

जांच में सामने आई ये बात

जिला प्रशासन ने आठ जुलाई को सभी उप निबंधकों से रिपोर्ट मांगी गई थी कि वह सभी तरह की संपत्तियों की बाजार रेट के रिपोर्ट सौंपें, साथ ही कृषि भूमि का भी सर्वे कर तुलनात्मक रिपोर्ट मांगी। 30 जुलाई को संपत्ति पुनरीक्षण मूल्यांकन समिति ने बताया कि रजिस्ट्री के लिए आई संपत्तियों की जांच में सामने आया कि बाजार रेट और सर्किल रेट में अधिक अंतर नहीं है।

संपत्तियों की रजिस्ट्री में आई कमी

वहीं कोरोना काल काल को देखते हुए फील्ड रिपोर्ट देने के लिए अतिरिक्त समय देने की जरूरत है। कोरोना काल में संपत्तियों की रजिस्ट्री में काफी कमी आई है। संपत्तियों की खरीदफरोख्त भी काफी कम हो रही है। इन सभी बिदुओं को ध्यान में रखते हुए आठ अगस्त से वर्तमान सर्किल दरों को ही लागू रखने पर सहमति बनी।

सेक्टर :- 14, 14 ए, 15ए, 16, 16ए, 17, 3०, 35, 36,38, 38ए, 39,44, 5०, 51 व 52

ये है दरें :- 1०35००/ वर्ग मीटर

सेक्टर :- सेक्टर 15,19, 2०, 21, 23, 24, 25, 25ए, 26, 27, 28, 29, 31,32, 33, 34, 37, 4०, 41, 46, 47, 48, 49, 53, 55, 56, 61, 62, 82, 91, 92, 93, 93ए, 93बी, 96, 97, 98, 99, 1००, 1०5, 1०8 व 122

ये हैं दरें :- 72,०००/ वर्ग मीटर

सेक्टर :- सेक्टर 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 1०, 11, 12, 22, 42, 43, 45, 7०, 71, 72, 73, 74, 75, 76, 77, 78, 79, 1०4, 1०7, 11०, 119, 12०, 121, 123, 125, 126, 127, 128, 129, 13०, 131, 132, 133, 134, 135, 136, 137, 142, 143, 143 बी, 144, 151, 152, 153, 154, 155, 156, 157 व 168

ये हैं दरें :- 52,5००/ वर्ग मीटर

सेक्टर :- सेक्टर 54, 57, 58, 59, 6०, 63, 63ए, 64, 65, 67, 68, 69, 8०, 81, 83, 84, 85, 87, 88, 89, 9०, 91, 95, 1०1, 1०6, 1०9, 112, 113, 116, 117 व 118

ये हैं दरें :- 44,०००/ वर्ग मीटर

अन्य सेक्टर :- सेक्टर-138, 139, 14०, 14०ए, 145, 146, 147, 148, 149, 15०, 159, 16०, 161, 162, 163, 164, 165, 166 व 167

ये हैं दरें :- 4०,००० / वर्ग मीटर

डॉ. शिवकुमार त्रिपाठी ने कही ये बात

डॉ. शिवकुमार त्रिपाठी (एआइजी स्टांप) ने कहा कि कोरोना के कारण रजिस्ट्री में काफी कमी आई है। मूल्यांकन समिति के रिपोर्ट के आधार पर सर्किल रेट नहीं बढ़ाने का फैसला जिला प्रशासन ने लिया है। 31 दिसंबर तक वर्तमान दरें ही लागू रहेंगी।

ये भी पढ़ें: देश को सबसे ज्यादा राज्यपाल देने वाला प्रदेश बना UP, जानें अब तक बने गवर्नर के नाम



\
Newstrack

Newstrack

Next Story