TRENDING TAGS :
Indian Railway: यात्रीगण ध्यान दें, झूंसी स्टेशन पर कार्य प्रगति पर होने के कारण 7 ट्रेने प्रभावित, यहां देखें पूरा लिस्
Indian Railway: झूंसी स्टेशन के यार्ड रिमॉडलिंग और बनारस-प्रयागराज खंड के झूंसी-रामनाथपुर (11 किमी.) के पैच दोहरीकरण कार्य के चलते ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन और रीशेड्यूलिंग/रेगुलेशन किया जा रहा है।
Indian Railway: यदि आप रेल से यात्रा करने की सोंच रहे हैं तो ध्यान दें। झूंसी स्टेशन के यार्ड रिमॉडलिंग और बनारस-प्रयागराज खंड के झूंसी-रामनाथपुर (11 किमी.) के पैच दोहरीकरण कार्य के चलते ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन और रीशेड्यूलिंग/रेगुलेशन किया जा रहा है।
गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन
गाड़ी संख्या 22436/22435 (नई दिल्ली-वाराणसी-नई दिल्ली) यात्रा प्रारम्भ करने की तिथि 18.03.23 से 28.03.23 तक अपने परिवर्तित मार्ग प्रयागराज-प्रयागराज रामबाग-वाराणसी के स्थान पर अपने निर्धारित मार्ग प्रयागराज-प्रयाग-जंघई-वाराणसी के रास्ते चलेगी|
गाड़ी सं. 01027 (दादर-बलिया) यात्रा प्रारम्भ करने की तिथि 26.03.23 को अपने निर्धारित मार्ग प्रयागराज-प्रयागराज रामबाग-बनारस-वाराणसी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग प्रयागराज-प्रयाग-जंघई-वाराणसी के रास्ते चलेगी|
गाड़ी सं. 01028 (बलिया-दादर) यात्रा प्रारम्भ करने की तिथि 27.03.23 को अपने निर्धारित मार्ग वाराणसी-बनारस-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाराणसी-जंघई-प्रयाग-प्रयागराज के रास्ते चलेगी|
गाड़ी सं. 19421 (अहमदाबाद-पटना) यात्रा प्रारम्भ करने की तिथि 26.03.23 को अपने निर्धारित मार्ग प्रयागराज-प्रयागराज रामबाग-बनारस-वाराणसी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग प्रयागराज-प्रयाग-जंघई-वाराणसी के रास्ते चलेगी|
रीशेड्यूलिंग/रेगुलेशन
गाड़ी सं. 15003 (कानपुर अनवरगंज-गोरखपुर) यात्रा प्रारम्भ करने की तिथि 27.03.23 को कानपुर अनवरगंज से 105 मिनट की देरी से चलेगी तथा उत्तर मध्य रेलवे मे 45 मिनट नियंत्रित कर चलेगी|
गाड़ी सं. 22669 (एर्णाकुलम-पटना) यात्रा प्रारम्भ करने की तिथि 25.03.23 को उत्तर मध्य रेलवे मे 60 मिनट नियंत्रित कर संचालित की जाएगी|
गाड़ी सं.12559 (बनारस-नई दिल्ली) 27.03.23 को 30 मिनट नियंत्रित कर संचालित की जाएगी