×

अब दुकानदार नहीं कर पाएंगे मनमानी, तय हुए राशन समेत फल-सब्जी के दाम

कोरोना महामारी को लेकर 14 अप्रैल तक लॉकडाउन है। कई जगह से दैनिक जरूरत वाली वस्तुओं के अधिक रेट लेने की शिकायतें आ रही हैं। इस बीच कालाबाजारी पर रोक लगाने के लिए...

Ashiki
Published on: 3 April 2020 5:49 AM GMT
अब दुकानदार नहीं कर पाएंगे मनमानी, तय हुए राशन समेत फल-सब्जी के दाम
X

कन्नौज: देशव्यापी कोरोना महामारी को लेकर 14 अप्रैल तक लॉकडाउन है। कई जगह से दैनिक जरूरत वाली वस्तुओं के अधिक रेट लेने की शिकायतें आ रही हैं। इस बीच अधिक मूल्य व कालाबाजारी पर रोक लगाने के लिए दाल, सब्जी व फलों के रेट तय हो गए हैं। अधिक वसूलने पर कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें: बांटा जा रहा राशन, जानिए कितने लोगों को मिला फायदा

जिले में कई जगह अधिक कीमत लेने की बढ़ती शिकायतों के बीच डीएम राकेश मिश्र ने जारी कि आदेश में कहा है कि एक कुंतल अरहर की दाल नौ से 10 हजार रुपए में दी जाएगी। काली उड़द की दाल 7800 रुपए प्रति कुंतल, मसूर की दाल 5700 रुपए कुंतल, चना दाल 6400 रुपए, मूंग की हरी दाल 8500 रुपए कुंतल, चीनी 3800 रुपए कुंतल, आटा का भाव 2800 से 3000 रुपए में 100 किलो तय हुआ है। चावल 2700 कुंतल और सरसों का तेल 9400 रुपए 100 लीटर मिलेगा।

इससे अधिक नहीं बेची जाएंगी सब्जियां

पहली अप्रैल से आलू का रेट 20-22 रुपए किलो रहेगा। प्याज 30-35 रुपए, भिंडी 60-65 रुपए, टमाटर 25-30 रुपए, बैगन 18-20 रुपए, लहसुन 80-100 रुपए, अदरक 50-60 व मिर्च 55-60 रुपए किलो मिलेगी। गोभी 10-14 रुपए प्रति पीस दी जाएगी।

ये भी पढ़ें: लॉक डाउन: राज्यमंत्री सुनील भराला ने किया राशन वितरण, अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश

प्रशासन ने फलों के ये तय किए रेट

कन्नौज जिले में डीएम ने पपीता 30-35 रुपए प्रति किलो बिक्री करने का आदेश दिया है। केला 40-45 रुपए दर्जन, संतरा 40-50 रुपए किलो, सेब 90-100 व अनार 70-80 रुपए प्रति किलो से अधिक न बिक्री करने को कहा है।

रिपोर्ट- अजय मिश्रा

ये भी पढ़ें: केविन-विराट के Live इंटरव्यू में अनुष्का ने किया कुछ ऐसा, वायरल हो गई फोटो

Ashiki

Ashiki

Next Story