×

मेट्रो से ताज का दीदार: प्रधानमंत्री मोदी के हाथों हुआ शिलान्यास, मिला शानदार तोहफा

उत्तर प्रदेश में मेट्रो ट्रेन प्रोजेक्ट का लगातार विस्तार किया जा रहा है। गाजियाबाद, नोएडा, लखनऊ और कानपुर के बाद प्रदेश की योगी सरकार आगरा में इस प्रोजेक्ट को शुरू किया गया है।

Newstrack
Published on: 7 Dec 2020 11:31 AM GMT
मेट्रो से ताज का दीदार: प्रधानमंत्री मोदी के हाथों हुआ शिलान्यास, मिला शानदार तोहफा
X
मेट्रो से ताज का दीदार: प्रधानमंत्री मोदी के हाथों हुआ शिलान्यास, मिला शानदार तोहफा (PC: social media)

लखनऊ: प्रदेश को मेट्रो के क्षेत्र में आज एक और कामयाबी उस समय मिली जब आगरा में इसका शिलान्यास प्रधानमंत्री मोदी के हाथों हुआ। इसके पहले प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार के संयुक्त प्रयासों से कानपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में पिछले साल 15 नवंबर को आईआईटी, कानपुर से परियोजना के सिविल निर्माण कार्य का शुभारंभ हो चुका है। अब आगरा मेट्रो का काम भी 2022 तक पूरा कर लिया जाएगा। इसके पूरा होने के बाद पूरी दुनिया से आगरा आने वाले पर्यटकों के लिए ताजमहल तक पहुँचने में आसानी होगी।

ये भी पढ़ें:ताबड़तोड़ चले लाठी-डंडे: बंगाल में भाजपा और पुलिस में भिड़ंत, छोड़े गए आंसू गैस

उत्तर प्रदेश में मेट्रो ट्रेन प्रोजेक्ट का लगातार विस्तार किया जा रहा है

उत्तर प्रदेश में मेट्रो ट्रेन प्रोजेक्ट का लगातार विस्तार किया जा रहा है। गाजियाबाद, नोएडा, लखनऊ और कानपुर के बाद प्रदेश की योगी सरकार आगरा में इस प्रोजेक्ट को शुरू किया गया है।

आगरा में ताजमहल पूर्वी गेट तक 14 किलोमीटर की पहली मेट्रो लाइन पर छह स्टेशनों का कॉरिडोर दिसंबर 2022 तक पूरा किया जाना है। प्रमुख सचिव आवास एवं नियोजन दीपक कुमार ने बताया कि प्रस्तावित डीपीआर के मुताबिक आगरा में मेट्रो का पहला कॉरिडोर ताज पूर्वी गेट से जामा मस्जिद तक तैयार होगा। इसमें छह स्टेशन होंगे। आगरा मेट्रो ट्रेन प्रोजेक्ट के पहले चरण में दिसंबर 2022 तक सिकन्दरा से ताज ईस्ट गेट तक मेट्रो का ऑपरेशन शुरू कर दिया जाएगा। आगरा मेट्रो की कुल लागत 8379.62 करोड़ रुपये होगी। ताज महल (ताज ईस्ट) से से जामा मस्जिद तक 6 किलोमीटर तक रेल लाइन बनाई जाएगी।

ये भी पढ़ें:Ind vs Aus: फाइनल मैच में भारत की तरफ से इन प्लेयर्स को मिल सकता है मौका

इस लाइन में कुल 6 मेट्रो स्टेशन बनाए जाएंगे। इसमें ताज ईस्ट गेट, बसई, फतेहाबाद रोड ये तीन एलिवेटेड मेट्रो स्टेशन बनेंगे। ताज महल, आगरा फोर्ट और जामा मस्जिद ये अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशन होंगे। आगरा मेट्रो ट्रेन का दूसरा कॉरिडोर आगरा कैंट से कालिंदी विहार के बीच बनेगा। इस कॉरिडोर की लंबाई 15.4 किलोमीटर होगी और इस कॉरिडोर में कुल 14 स्टेशन होंगे।

रिपोर्ट- श्रीधर अग्निहोत्री

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Newstrack

Newstrack

Next Story