×

सरकार के इस काम पर यहां सपाइयों ने मनाया जश्न, बांटी मिठाईयां

ऐतिहासिक निर्णय के लिए एन पी कुशवाहा ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के प्रति आभार व्यक्त किया एवं वर्तमान सरकार जिसने लंबित एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय स्तर के एयरपोर्ट की मंजूरी प्रदान की है उसको भी धन्यवाद देते हुए प्रसन्नता व्यक्त की।

SK Gautam
Published on: 26 Jun 2020 6:22 PM IST
सरकार के इस काम पर यहां सपाइयों ने मनाया जश्न, बांटी मिठाईयां
X

कुशीनगर: भारत सरकार के कैबिनेट के द्वारा कुशीनगर के अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की मंजूरी देने के बाद शुक्रवार को पडरौना नगर के सुभाष चौक पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं तथा पदाधिकारियों ने पूर्व प्रत्याशी लोकसभा एन पी कुशवाहा उर्फ नथुनी प्रसाद कुशवाहा के नेतृत्व में मिठाई बांटकर अपनी खुशी का इजहार किया । साथ ही एन पी कुशवाहा ने कहा की 2016 से लंबित कुशीनगर एयरपोर्ट की जमीन के बाउंड्री वाल के लिए तत्कालीन अखिलेश सरकार के द्वारा 399 करोड़ रुपए निर्गत किए गए थे एवं इस ऐतिहासिक परियोजना की शुरुआत की गई थी।

कुशीनगर के विकास का मार्ग खुला

इस ऐतिहासिक निर्णय के लिए एन पी कुशवाहा ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के प्रति आभार व्यक्त किया एवं वर्तमान सरकार जिसने लंबित एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय स्तर के एयरपोर्ट की मंजूरी प्रदान की है उसको भी धन्यवाद देते हुए प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने आशा व्यक्त की, कि वर्तमान सरकार कुशीनगर के विकास की दिशा में चुनाव में अपने किए गए वादों को पूरा करने के दृष्टिकोण से शीघ्र उड़ान शुरू करने का भी काम करेगी, जिससे कुशीनगर के विकास का मार्ग खुलेगा।

ये भी देखें: JEE-NEET 2020: अब छात्रों की बढ़ी टेंशन, जल्द ही टल सकते हैं एग्जाम

इस अवसर पर कई लोग रहे उपस्थित

इस अवसर पर पूर्व ब्लाक प्रमुख विक्रमा यादव, प्रधान संघ के जिला अध्यक्ष चंद्र प्रकाश यादव, जिला पंचायत सदस्य बजरंगी यादव, पारसनाथ कुशवाहा ,छात्र सभा के विधानसभा उपाध्यक्ष अरस्तु जमाल, मुकेश पहलवान, असरफुल हक, रामप्रताप कुशवाहा, क्षेत्र पंचायत सदस्य बीके कुशवाहा, छात्र नेता मनोज यादव, परवेज अली सहित अन्य लोग उपस्थित रहे ।

SK Gautam

SK Gautam

Next Story