TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

लखनऊ में तेजी से पैर पसार रहा कोरोना वायरस, वरिष्ठ वकील समेत 12 लोग संक्रमित

आज लखनऊ में 12 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए।इनमें वरिष्ठ अधिवक्ता केके श्रीवास्तव भी शामिल है जिन्हे उनकी पत्नी के साथ किंग जार्ज मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया। जांच के दौरान ,12 लोगों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई। इनमें 2 जीआरपी सिपाही और 2 एंबुलेंस कर्मी भी शामिल है।

suman
Published on: 9 Jun 2020 8:45 PM IST
लखनऊ में तेजी से पैर पसार रहा कोरोना वायरस, वरिष्ठ वकील समेत 12 लोग संक्रमित
X

लखनऊ आज लखनऊ में 12 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए।इनमें वरिष्ठ अधिवक्ता केके श्रीवास्तव भी शामिल है जिन्हे उनकी पत्नी के साथ किंग जार्ज मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया। जांच के दौरान ,12 लोगों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई। इनमें 2 जीआरपी सिपाही और 2 एंबुलेंस कर्मी भी शामिल है।

यह पढ़ें...पेंशन के आवेदन पेंडिंग रखने वाले बाबू पर कड़ी कार्रवाई, अब जीवनभर रहेगा याद

कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि

लखनऊ के फूलबाग इलाके में 6 लोग कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई। इनमें से,एक रिटायर्ड रेलवे कर्मी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। उनकी मौत के बाद कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में कल अब तक की एक दिन में सर्वाधिक की जांच की गयी। उन्होंने बताया कि प्रदेश के 75 जनपदों में 4365 कोरोना के मामले एक्टिव हैं। अब तक 6669 मरीज पूरी तरह से उपचारित हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि कल कुल 12666 सैम्पल की जांच की गयी। पूल टेस्ट के अन्तर्गत 965 पूल 5-5 सैम्पल तथा 89 पूल 10-10 सैम्पल की जांच की गयी।

यह पढ़ें...ABVP की समीक्षा बैठक, लिया गया बड़ा फैसला, तय किया गया ये लक्ष्य

एहतियात बरतें

अब तक 14,28,209 श्रमिकों से उनके घर पर जाकर सम्पर्क किया गया, जिनमें से 1300 से अधिक लोगों में कोरोना जैसे लक्षण पाये गये हैं। उन्होंने बताया कि खांसी, बुखार, सांस फूलना, जुकाम आदि जैसे लक्षण पाये जाने पर हेल्थ विभाग के हेल्पलाइन नं0-18001805145 पर फोन करके सलाह ली जा सकती है। उन्होंने बताया कि दवा की दुकानों पर खांसी, बुखार, सांस फूलना, जुकाम आदि जैसे लक्षण की दवा किसी के द्वारा लिये जाने पर इसकी जानकारी फार्मासिस्ट द्वारा हेल्पलाइन नं0-18001805146 पर दी जाय जिससे दवा लेने वाले व्यक्ति की सर्विलांस की जा सके। उन्होंने बताया कि ग्राम एवं मोहल्ला निगरानी समितियों के द्वारा निगरानी का कार्य सक्रियता से किया जा रहा है। अब तक सर्विलांस टीम द्वारा 85,85,443 घरों के 4,37,13,029 लोगों का सर्वेक्षण किया गया है। उन्होंने बताया कि आरोग्य सेतु ऐप से जो अलर्ट जनरेट आने पर कन्ट्रोल रूम द्वारा निरन्तर फोन किया जा रहा है। अब तक 69,00,719 लोगों से सम्पर्क किया गया।

उन्होंने कहा कि ग्राम एवं मोहल्ला निगरानी समिति को सदैव सक्रिय रखा जाय। उन्होंने कहा कि पुनः प्रयोग वाले मास्क जैसे कपड़े का मास्क, गमछा, रूमाल आदि को साबुन-पानी से अच्छी तरह से धोकर धूप में सुखाकर ही पुनः प्रयोग करें तथा बाजार से खरीदे गये मास्क को एक बार से ज्यादा प्रयोग न करें।



\
suman

suman

Next Story