×

लॉकडाउन में बढ़ी राशन लेने वालों की संख्या, 15 अप्रैल से सबको मिलेगा फ्री चावल

नोवेल कोरोना वायरस की वैश्विक महामारी का असर किसी न किसी रूप में हर क्षेत्र में है। 25 मार्च से शुरू हुए देशव्यापी लॉकडाउन के बाद कोटेदारों के यहां राशन...

Ashiki
Published on: 12 April 2020 8:00 PM IST
लॉकडाउन में बढ़ी राशन लेने वालों की संख्या, 15 अप्रैल से सबको मिलेगा फ्री चावल
X

कन्नौज: नोवेल कोरोना वायरस की वैश्विक महामारी का असर किसी न किसी रूप में हर क्षेत्र में है। 25 मार्च से शुरू हुए देशव्यापी लॉकडाउन के बाद कोटेदारों के यहां राशन लेने वालों की संख्या भी बढ़ी है। पहली अप्रैल से शुरू पहली शिफ्ट का वितरण 12 तारीख को खत्म हो गया। अब दूसरी शिफ्ट में 15 से 26 अप्रैल तक सभी राशनकार्ड धारकों को प्रति यूनिट के हिसाब से पांच-पांच किलो चावल फ्री में बांटे जाएंगे।

ये भी पढ़ें: कोरोना वायरस: जिलाधिकारी ने दिया निर्देश, थ्री लेयर वाले मास्क पहने कर्मचारी

जिला पूर्ति अधिकारी कमलेश कुमार गुप्त ने बताया कि लॉकडाउन से पहले महीनों में 80-85 फीसदी तक राशन वितरण हो जाता था। अप्रैल में कोटेदारों के यहां से 90 फीसदी के करीब गेहूं, चावल का वितरण हुआ। अन्त्योदय व पात्र गृहस्थी के अलावा श्रमिकों, दिहाड़ी मजदूरों व मनरेगा सक्रिय जॉबकार्ड धारकों को नियमानुसार फ्री और सरकारी दर पर वितरण हुआ। डीएसओ का दावा है कि 11 अप्रैल तक शहरी क्षेत्र में 89 व ग्रामीण 87 फीसदी हो चुका था। अंतिम दिन रविवार तक जिलेभर में करीब 90 फीसदी राशन वितरण हो गया है। उन्होंने बताया कि करीब चार-पांच फीसदी संख्या राशन लेने वालों की बढ़ी है।

ये भी पढ़ें: खुश हो जाइए: खाताधारकों की बल्ले-बल्ले, संगठन ने आसान किए नियम

जिले में दूसरी शिफ्ट का 88 फीसदी नया उठान

15 अप्रैल से सभी अन्त्योदय व पात्र गृहस्थी के राशनकार्ड धारकों को प्रति यूनिट पांच-पांच किलो फ्री में चावल देने वाली प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना शुरू हो जाएगी। चावल ने वाले किसी भी कार्डधारक से कोई भी शुल्क नहीं लगेगा। डीएसओ ने बताया कि 11 अप्रैल तक 88 फीसदी उठान हो चुका है।

हर दुकान पर तैनात होंगे दो-दो नोडल अधिकारी

15 से 26 अप्रैल तक उचित दर विक्रेताओं के यहां से फ्री में चावल बांटने के दौरान दो-दो नोडल अधिकारी तैनात रहेंगे। पहले एक-एक ही नोडल अधिकारी रहते थे। चूंकि हर दुकान पर सभी अन्त्योदय व पात्र गृहस्थी राशनकार्ड धारकों को लाभ मिलेगा तो नोडल अधिकारियों की संख्या बढ़ गई है। डीएसओ ने बताया कि करीब 1200 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। इसमें लेखपाल, सचिव, शिक्षक, विकास विभाग और अन्य विभागों के लोग शामिल हैं।

रिपोर्ट- अजय मिश्रा

ये भी पढ़ें:जम्मू कश्मीरः कुपवाड़ा में पाकिस्तान ने फिर किया सीजफायर का उलंघन, बच्चे समेत 3 की मौत



Ashiki

Ashiki

Next Story