TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

यूपी में छह माह तक के लिए बढ़ाई जाएगी नर्सिंग होम के पंजीकरण की अवधि

प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश के 70 जनपदों में 1730 मामले एक्टिव हैं। उन्होंने बताया कि अब तक 1973 मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं।

Aditya Mishra
Published on: 14 May 2020 6:59 PM IST
यूपी में छह माह तक के लिए बढ़ाई जाएगी नर्सिंग होम के पंजीकरण की अवधि
X

लखनऊ: प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश के 70 जनपदों में 1730 मामले एक्टिव हैं। उन्होंने बताया कि अब तक 1973 मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं।

उन्होंने बताया कि कल 370 पूल टेस्ट किये गये जिसमेें 27 पूल पाॅजीटिव पाये गये। प्रदेश में चिकित्सा विभाग की 73,131 सर्विलांस टीमों के माध्यम से सर्वेक्षण में 3.01 करोड़ लोगों का सर्वे कर लक्षण के आधार पर सैम्पलिंग की गई है।

उन्होंने बताया कि आरोग्य सेतु अलर्ट जनरेट होने पर लोगों को कन्ट्रोल रूम से काॅल किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि संक्रमण को रोकने में कम्यूनिटी सर्विलांस की अहम भूमिका है। होम क्वारेंटाइन किये गये लोग घरों में ही रहें। निगरानी समिति यह सुनिश्चित करें कि होम क्वारेंटाइन की अवधि का पूरी तरह से पालन हो। नर्सिंग होम के पंजीकरण की अवधि छह माह बढ़ाई जायेगी।

चोरी, ऊपर से सीनाजोरी: डॉक्टर ने दिखाई स्वास्थ्य कर्मी को दी धमकी, ये है पूरा मामला

वहीं अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड की श्रमिक भरण-पोषण योजना के तहत निर्माण कार्यों से जुड़े, नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्र के लगभग 31.91 लाख श्रमिकों एवं निराश्रित व्यक्तियों को भी एक-एक हजार रूपए की धनराशि का भुगतान किया जा चुका है।

प्रदेश की 74,318 औद्योगिक इकाइयों से संपर्क किया गया, जिनमें से 70,300 इकाइयों द्वारा अपने कार्मिकों को 1592.27 करोड़ के वेतन का वितरण किया जा चुका है। सतत प्रक्रिया उद्योग के 801 इकाईयां चालू कर दी गई हैं जिसमें 60,034 श्रमिक कार्यक रहे हैं।

उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त लघु, मध्यम एवं वृहद श्रेणी की 1,67,009 इकाईयों में 18.37 लाख श्रमिक कार्य कर रहे हैं। सूक्ष्म श्रेणी की 64,912 औद्योगिक इकाईयां चल रही हैं जिसमें 2.12 लाख श्रमिक कार्य कर रहे हैं।

यहां जानें स्वास्थ्य मंत्रालय व गृह मंत्रालय ने आज संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में क्या कहा



\
Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story