TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

नर्सिंग का क्षेत्र मानव सेवा का क्षेत्र है: योगी आदित्यनाथ

प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नर्सिंग सेवा मानवता की सबसे बड़ी सेवा है। इसके माध्यम से मरीज को एक नया जीवन देने का कार्य किया जाता है।

Aditya Mishra
Published on: 30 Jan 2020 8:32 PM IST
नर्सिंग का क्षेत्र मानव सेवा का क्षेत्र है: योगी आदित्यनाथ
X

लखनऊ: प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नर्सिंग सेवा मानवता की सबसे बड़ी सेवा है। इसके माध्यम से मरीज को एक नया जीवन देने का कार्य किया जाता है।

आज गोरखपुर के गोरक्षनाथ मंदिर के स्मृति सभागार में गुरु गोरक्षनाथ काॅलेज ऑफ़ नर्सिंग के सेवा शपथ ग्रहण समारोह की अध्यक्षता करते हुए कहा कि नर्सिंग प्रशिक्षण प्राप्त प्रशिक्षु स्वास्थ्य सेवा के किसी संस्थान में जाकर अनेक प्रकार के रोगों से पीड़ित मरीजों की सेवा कर उन्हें एक नया जीवन देती है।

उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर सुविधाओं को ध्यान में रखकर गुरु गोरक्षनाथ नर्सिंग काॅलेज व स्कूल एवं चिकित्सालय की स्थापना की गयी।

इससे लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ ही बालिकाओं को स्वावलम्बी बनाकर उनका सशक्तीकरण किया जा रहा है। समारोह में नर्सिंग काॅलेज की छात्राओं के अलावा उनके अभिभावक भी मौजूद थे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि नर्सिंग प्रशिक्षु का यह सेवा शपथ समारोह, मुख्य रूप से प्रशिक्षुओं द्वारा प्रवेश के बाद 6 माह के अन्दर नर्सिंग के बारे में जो कुछ सीखा है, उसके प्रैक्टिकल अनुभव और इस अनुभव के माध्यम से मानवता की सेवा के लिए अपने आप को समर्पित करने का कार्यक्रम है।

यहां पर ली गयी शपथ संकल्पों के आधार पर होनी चाहिए मात्र औपचारिकता नहीं होनी चाहिए। नर्सिंग का क्षेत्र, मानव सेवा का क्षेत्र है, जो गरीब व्यक्ति से लेकर सम्पन्न व्यक्ति के मन पर अमिट छाप छोड़ सकता है।

ये भी पढ़ें...कांग्रेस ने बेबस सरकार के मुखिया योगी आदित्यनाथ से इस्तीफा मांगा

नये मेडिकल काॅलेजों का भी निर्माण कराया जा रहा है: अखिलेश

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के अन्दर जिला अस्पतालों, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों आदि का सुदृढ़ीकरण किया जा रहा है। नये मेडिकल काॅलेजों का भी निर्माण कराया जा रहा है।

प्रदेश में दो नये एम्स के ओ0पी0डी0 का भी संचालन प्रारम्भ हो गया है। शीघ्र ही इन एम्स में मरीजों की भर्ती के लिए भी सुविधा शुरू हो जायेगी, जिसमें नर्सिंग प्रशिक्षुओं की मांग होगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आयुष्मान भारत योजना के तहत गरीबों को 5 लाख रुपये तक की चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है।

इस अवसर पर संस्था के निदेशक ब्रिगेडियर डाॅ0 के0बी0पी0 सिंह ने सभी का स्वागत किया और काॅलेज की प्राचार्या सुश्री डी0एस0 अजीथा ने धन्यवाद ज्ञापित किया। समारोह मंे विभिन्न जनप्रतिनिधि व वरिष्ठ अधिकारी तथा काॅलेज की छात्राएं व उनके अभिभावक उपस्थित थें।

ये भी पढ़ें...कांग्रेस ने बेबस सरकार के मुखिया योगी आदित्यनाथ से इस्तीफा मांगा



\
Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story