×

बलिया हत्याकांडः योगी सरकार पर मायावती का हमला, कानून-व्यवस्था ने तोड़ा दम

बसपा सुप्रीमों मायावती ने शुक्रवार सुबह ट्वीट कर कहा कि यूपी में बलिया की हुई घटना अति-चिंताजनक तथा अभी भी महिलाओं व बच्चियों पर आये दिन हो रहे उत्पीड़ने आदि से यह स्पष्ट हो जाता है कि यहां कानून-व्यवस्था दम तोड़ चुकी है। सरकार इस ओर ध्यान दे तो यह बेहतर होगा। बीएसपी की यह सलाह।

Newstrack
Published on: 16 Oct 2020 11:02 AM IST
बलिया हत्याकांडः योगी सरकार पर मायावती का हमला, कानून-व्यवस्था ने तोड़ा दम
X
बलिया हत्याकांडः योगी सरकार पर मायावती का हमला, कानून-व्यवस्था ने तोड़ा दम (Photo by social media)

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने बीते गुरुवार को बलिया में अधिकारियों के सामने हुए हत्याकांड पर यूपी की योगी सरकार को घेरते हुए कहा है कि इस हत्याकांड और महिलाओं व बच्चियों के उत्पीड़न से साफ है कि यूपी में कानून-व्यवस्था दम तोड़ चुकी है। उन्होंने योगी सरकार को इस ओर ध्यान देने की सलाह दी है।

ये भी पढ़ें:तेज बारिश का अलर्ट: इन राज्यों में आ रही जल प्रलय, मौसम विभाग की चेतावनी जारी

बसपा सुप्रीमों मायावती ने शुक्रवार सुबह ट्वीट कर कहा

बसपा सुप्रीमों मायावती ने शुक्रवार सुबह ट्वीट कर कहा कि यूपी में बलिया की हुई घटना अति-चिंताजनक तथा अभी भी महिलाओं व बच्चियों पर आये दिन हो रहे उत्पीड़ने आदि से यह स्पष्ट हो जाता है कि यहां कानून-व्यवस्था दम तोड़ चुकी है। सरकार इस ओर ध्यान दे तो यह बेहतर होगा। बीएसपी की यह सलाह।



बता दे कि यूपी कीं कानून-व्यवस्था की स्थिति को लेकर बसपा सुप्रीमों लगातार योगी सरकार पर हमलावर है। इससे पहले बीते बुधवार को मायावती ने यूपी के गोंडा में तीन नाबालिग बहनों पर किए गए एसिड अटैक की घटना पर योगी सरकार पर ट्वीट कर सवाल उठाते हुए कहा था कि भू-माफियाओं द्वारा पुजारी की हत्या के प्रयास के बाद यूपी के गोण्डा में ही सोते समय तीन दलित बहनों पर एसिड डालकर जलाने की प्रयास अति-दुखद व शर्मनाक। यूपी में कानून-व्यवस्था का इतना बिगड़ जाना बड़ी चिन्ता की बात जरूर है। आखिर यूपी में हर प्रकार का अपराध सर चढ़कर क्यों बोल रहा है?

ये भी पढ़ें:बड़ा झटका: रेमडेसिविर कोविड-19 के इलाज में फेल, WHO ने जारी किया अलर्ट

जबकि बीते सोमवार को ही मायावती ने गोंडा जिले में ही एक पुजारी पर हुए जानलेवा हमलें पर योगी सरकार को घेरते हुए कटाक्ष किया था कि संत की सरकार में भी संत सुरक्षित नहीं है ये बहुत ही शर्मनाक है। बसपा सुप्रीमों ने कहा था कि इससे खराब कानून-व्यवस्था की स्थिति और क्या हो सकती है। उन्होंने योगी सरकार से साधू-संतों की सुरक्षा बढ़ाने की मांग भी की थी।

मनीष श्रीवास्तव

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Newstrack

Newstrack

Next Story