×

एक बार फिर DGP के PRO पद पर राहुल श्रीवास्तव की तैनाती

लंबे समय से खाली चल रही पी. आर. ओ डीजीपी की कुर्सी पर हो गई तैनाती। राहुल श्रीवास्तव अब आधिकारिक तौर पर डीजीपी मुख्यालय के जनसंपर्क अधिकारी बनाए गए ।

Vidushi Mishra
Published on: 18 Jun 2019 2:36 PM IST
एक बार फिर DGP के PRO पद पर राहुल श्रीवास्तव की तैनाती
X

लखनऊ: लंबे समय से खाली चल रही पी. आर. ओ डीजीपी की कुर्सी पर हो गई तैनाती। राहुल श्रीवास्तव अब आधिकारिक तौर पर डीजीपी मुख्यालय के जनसंपर्क अधिकारी बनाए गए । अब तक आरके गौतम की जगह कृते वाले चार्ज पर थे राहुल श्रीवास्तव । डीजीपी ने अब आधिकारिक तौर पर राहुल श्रीवास्तव को pro की कुर्सी पर बैठाया । पी. आर. ओ की कुर्सी पर राहुल श्रीवास्तव की तैनाती ।

यह भी देखें... सानिया मिर्जा ने वीना मलिक को दिया ये जवाब कहा, मैं पाकिस्तानी टीम की मां नहीं

ASP राहुल श्रीवास्तव, एक ऐसे जिन्होने बदमाशों को ढेर किया साथ में यूपी पुलिस को देश में ही नही बल्कि विदेशों में भी पहचान दिलाई। और इस बार उन्हे फिर डीजीपी के पी. आर. ओ पद के लिए नियुक्त किया गया हैं।

डीजीपी ओपी सिंह ने आधिकारिक तौर पर ए.एस.पी राहुल श्रीवास्तव को पी.आर.ओ की कुर्सी पर बैठा दिया गया है। राहुल श्रीवास्तव की तरीफ उनके तीन साल के सफल कार्य के लिये की जाती है। राहुल के जावीद अहमद के कार्यकाल में पी.आर.ओ नियुक्त किया गया था। जिसके बाद सुलखान सिंह के और अब ओपी सिंह के पी.आर.ओ हैं।

Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story