×

एक लाख का इनामी बदमाश सतीश मिश्रा ऐसे चढ़ा STF के हत्थे

गौरतलब है कि 5 सालों से लखनऊ सीतापुर हरदोई पुलिस के लिए सतीश मिश्रा एक चुनौती बन चुका था। अपराध की कमाई से हरियाणा दिल्ली और हरिद्वार में प्लाट और कार खरीद चुका है।

Shivakant Shukla
Published on: 15 May 2019 4:13 PM IST
एक लाख का इनामी बदमाश सतीश मिश्रा ऐसे चढ़ा STF के हत्थे
X

लखनऊ: 25 सालों से अपराध की दुनिया में कहर ढाने वाला एक लाख का गैंगस्टर इनामी बदमाश सतीश मिश्रा को यूपी एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया। UP STF ने बदमाश को दिल्ली से किया गिरफ्तार है।

ये भी पढ़ें— पश्चिम बंगाल में उपजी अराजकता के लिये भाजपा और तृणमूल कांग्रेस जिम्मेदार : येचुरी

बता दें कि सतीश मिश्रा पुलिस अभिरक्षा से तीन बार फरार हो चुका है। इसके ऊपर लखनऊ में व्यापारी की किडनैपिंग से लेकर हत्या लूट अपहरण के 3 दर्जन मामले दर्ज हैं। सतीश मिश्रा सीतापुर के मछरेहटा थाने का 489 नंबर का हिस्ट्रीशीटर है।

ये भी पढ़ें— डिप्टी CM दिनेश शर्मा ने कहा, कांग्रेस के आपसी मतभेद का परिणाम है रायबरेली की घटना

गौरतलब है कि 5 सालों से लखनऊ सीतापुर हरदोई पुलिस के लिए सतीश मिश्रा एक चुनौती बन चुका था। अपराध की कमाई से हरियाणा दिल्ली और हरिद्वार में प्लाट और कार खरीद चुका है।



Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story