×

जाने किस एक लाख इनामी अपराधी को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने शनिवार को बताया मेरठ इकाई से पुलिस उपाधीक्षक बृजेश सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने हत्या, लूट समेत तकरीबन 24 से अधिक अपराधों में संलिप्त एक लाख के इनामी सोनू ठाकुर उर्फ गौरव को उसके साथी मनोज उर्फ मलखान के साथ शुक्रवार देर रात मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है।

SK Gautam
Published on: 8 Jun 2019 8:41 PM IST
जाने किस एक लाख इनामी अपराधी को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार
X

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के स्पेशल टॉस्क फोर्स (एसटीएफ) ने मुठभेड़ में शुक्रवार देर रात एक लाख के इनामी बदमाश और उसके साथी को दबोचा है। दोनों घायल बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने शनिवार को बताया मेरठ इकाई से पुलिस उपाधीक्षक बृजेश सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने हत्या, लूट समेत तकरीबन 24 से अधिक अपराधों में संलिप्त एक लाख के इनामी सोनू ठाकुर उर्फ गौरव को उसके साथी मनोज उर्फ मलखान के साथ शुक्रवार देर रात मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है।

ये भी देखें : प्रेम-प्रंसग से नाराज पिता ने बेटी को दी ऐसी दर्दनाक सजा, जानकर कांप उठेगी रूह

उनके पास से दो 32 बोर तमंचा जिंदा कारतूस मोटर साइकिल बरामद हुई है। पकड़े गये अभियुक्त सोनू ठाकुर के खिलाफ दिल्ली, गाजियाबाद समेत अन्य स्थानों पर 24 से आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। उस पर पचास हजार का इनाम घोषित था। इसके अतिरिक्त क्राइम ब्रांच दिल्ली के एक मामले में भी उस पर 50 हजार का इनाम घोषित था। जबकि उसके साथी पर 12 मुकदमे दर्ज हैं।



SK Gautam

SK Gautam

Next Story