×

KGMU में चल रहा विवाद 25 मई को होगा खत्म

इस मामले पर केजीएमयू के कोई भी डाॅक्टर खुलकर बात नहीं कर रहे हैं। उनका कहना है कि कार्यपरिषद की बैठक में ही हम अपनी बातों को रखेंगे। केजीएमयू के बहुत से डाॅक्टरों के खिलाफ निर्णय होगा।

Shivakant Shukla
Published on: 22 May 2019 1:44 PM GMT
KGMU में चल रहा विवाद 25 मई को होगा खत्म
X

लखनऊ: राजधानी के किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) में 25 मई को होेने वाली कार्यपरिषद की बैठक के निर्णय पर डाॅक्टर से लेकर कर्मचारियों की सांसें अटकी हुई हैं।

गलत कामों में किनको-किनको किया जाएगा चिन्हित इसका पता बैठक के फेसले पर निर्भर करेगा। लेकिन केजीएमयू में पिछले एक सप्ताह से कार्यपरिषद बैठक को लेकर डाॅक्टरों में अधिक बवाल मचा हुआ है।

ये भी पढ़ें—जब रसोई घर देखा मगरमच्छ, तब ये हुआ परिवार वालों का हाल

परिषद की बैठक में 10 से अधिक डाॅक्टरों के लंबित मामले रखे जाएंगे। इसके अलावा 5 साल पुराने तथ्यों पर विस्तार से चर्चा किया जाना है। कई बड़े डाॅक्टरों के खिलाफ कार्रवाई किया जा सकता है। इसी को लेकर 22 मई को केजीएमयू परिसर में डाॅक्टरों की टीम ने एकजुटता से रहने का संदेश दिया और कहा कि अगर किसी भी कर्मचारी पर गलत आरोप लगा तो उसका तुरंत विरोध किया जाएगा।

डाॅ आशीष पर होंगी नजर

डाॅ आशीष वख्लू के खिलाफ अनुशासन समिति चार्जशीट पर निर्णय लिया जाएगा। पुराने मामलों को विचार कर पूरा मामला खत्म करने की कोशिश होगी।

ये भी पढ़ें—पर्यटन मंत्रालय की वेबसाइट पर रूसी भाषा में भी मिलेगी जानकारी : सुषमा स्वराज

कोई भी नाम नहीं ले रहा

इस मामले पर केजीएमयू के कोई भी डाॅक्टर खुलकर बात नहीं कर रहे हैं। उनका कहना है कि कार्यपरिषद की बैठक में ही हम अपनी बातों को रखेंगे। केजीएमयू के बहुत से डाॅक्टरों के खिलाफ निर्णय होगा।

Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story