×

यूपी में राष्ट्रपति शासन: बलिया गोली कांड सरकार पर बरसे ओपी राजभर, कर दी ये मांग

पूर्व कैबिनेट मिनिस्टर ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि उत्तर प्रदेश में भारतीय झूठ पार्टी की सरकार है। ये सरकार कानून व्यवस्था में पूर्ण रूप से फेल हो चुकी है। योगी सरकार पर हल्ला बोलते हुये उन्होंने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से यूपी में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है।

Newstrack
Published on: 17 Oct 2020 5:55 PM IST
यूपी में राष्ट्रपति शासन: बलिया गोली कांड सरकार पर बरसे ओपी राजभर, कर दी ये मांग
X
यूपी में राष्ट्रपति शासन: बलिया गोली कांड सरकार पर बरसे ओपी राजभर, कर दी ये मांग

वाराणसी। बलिया गोलीकांड को लेकर उत्तर प्रदेश की सियासत गर्म है।विपक्ष योगी सरकार पर हमलावर है। पूर्व कैबिनेट मंत्री और सुभासपा प्रमुख ओमप्रकाश राजभर ने योगी सरकार पर हल्ला बोलते हुये राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से यूपी में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश अब उत्तम प्रदेश नहीं बल्‍कि अपराधी प्रदेश बन चुका है। पूर्व मंत्री ने यहां तक कहा है कि यूपी के मुख्‍यमंत्री को खुद से इस्तीफा देकर वापस गोरखपुर लौट जाना चाहि‍ए।

बलिया गोली कांड को लेकर बरसे ओपी राजभर

वाराणसी पहुंचे पूर्व कैबिनेट मिनिस्टर ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि उत्तर प्रदेश में भारतीय झूठ पार्टी की सरकार है। ये सरकार कानून व्यवस्था में पूर्ण रूप से फेल हो चुकी है। सब जानते हैं और हमने भी बचपन से लेकर आज तक यही पढ़ा और देखा है कि जिसकी सरकार होती है पुलिस उसी का कार्य करती है। बलिया में जिसने दिन दहाड़े गोली चलकर हत्या कि, उसे पुलिस ने पकड़ा जिप्सी में बैठाया और आधे रस्ते ले जाकर छोड़ दिया।

ballia case

अपराधियों के हवाले उत्तर प्रदेश

ओम प्रकाश राजभर ने आरोप लगाते हुए कहा कि ऊपर से फोन आया होगा, ये ऊपर कौन लोग हैं। ये वहीँ हैं जो अपराधियों को अपने मतलब के लिए संरक्षण देते हैं। यदि भाजपा का कार्यकर्ता हत्या या दुष्कर्म करे उसके विरुद्ध कोई करवाई नहीं होगी। पुलिस ऐसे मामलों में मूक दर्शक बनी रहती है। ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि उत्तर प्रदेश अब गुण्डायुक्त और भ्रष्टाचार युक्त प्रदेश है। यह उत्तर प्रदेश नहीं बल्कि अपराधी प्रदेश बन गया है। मेरी सीएम योगी जी से विनती है कि यदि उनमे मानवता हो तो वो स्वयं इस्तीफा दे दें और गोरखपुर चले जाएं।

ये भी देखें: टारगेट पर 200 देशः अमेजन प्राइम पर रिलीज होंगी बड़ी फिल्में

यूपी में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग

इसके अलावा मेरी देश के प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति से मांग है कि वो संज्ञान लें और यदि वो लोग राज्य की 24 करोड़ आबादी का सुकून चाहते हैं तो यहां राष्ट्रपति शासन लागू करें। वहीं बैरिया से विधायक सुरेंद्र सिंह के द्वारा बलिया के आरोपी धीरेन्द्र सिंह का समर्थन करने पर जब उनसे ये पूछा गया कि क्या सुरेंद्र सिंह को इस्तीफा देना चाहिए, इसपर बोलते हुए ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि उनके या किसी और मंत्री विधायक के इस्तीफा देने से प्रदेश में अपराध खत्म नहीं होगा। यहां का अपराध खत्म करने के लिए राष्ट्रपति शासन की आवश्यकता है।

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Newstrack

Newstrack

Next Story