×

थियेटर्स का बुरा हाल: राजधानी में पसरा रहा सन्नाटा, नहीं बिका एक भी टिकट

केंद्र सरकार की गाइडलाइन के बाद सभी सिनेमाघरों में सैनिटाइजेशन की प्रक्रिया काफी तेजी से चल रही है। लगभग 7 महीने बाद खुले सिनेमाघरों में बुधवार से ही चीजों को सैनिटाइज कराना शुरू कर दिया गया था।

Newstrack
Published on: 15 Oct 2020 4:25 PM IST
थियेटर्स का बुरा हाल: राजधानी में पसरा रहा सन्नाटा, नहीं बिका एक भी टिकट
X
थियेटर्स का बुरा हाल: राजधानी में पसरा रहा सन्नाटा, नहीं बिका एक भी टिकट

आशुतोष त्रिपाठी

लखनऊ: केंद्र सरकार द्वारा मूवी थिएटर खोलने की मंजूरी तो दे दी गई, लेकिन शायद राजधानी लखनऊ के रहने वाले लोगों के अंदर कोरोना वायरस इस कदर व्याप्त हो गया है कि गोमती नगर स्थित आईनॉक्स मल्टीप्लेक्स में एक भी टिकट नहीं बिका।

7 महीने बाद खुले सिनेमाघरों के ताले

आपको बता दें कि केंद्र सरकार की गाइडलाइन के बाद सभी सिनेमाघरों में सैनिटाइजेशन की प्रक्रिया काफी तेजी से चल रही है। लगभग 7 महीने बाद खुले सिनेमाघरों में बुधवार से ही चीजों को सैनिटाइज कराना शुरू कर दिया गया था।

1-राजधानी लखनऊ के मूवी थियेटर्स में पसरा रहा सन्नाटा, नहीं बिका एक भी टिकट

Lucknow Theaters

2-हालांकि, इसकी एक वजह यह भी बताई जा रही है कि अभी थियेटर्स में पुरानी फिल्म ही दिखाई जा रही है।

Lucknow Theaters-2

3-अगले हफ्ते से नई फिल्म आने की संभावनाएं हैं।

Lucknow Theaters-4

4-मल्टीप्लेक्स के मैनेजर का कहना था कि अगर एक भी दर्शक आता है तो मूवी चलाई जाएगी।

Lucknow Theaters-6

5-लेकिन काफी देर इंतजार करने के बाद भी कोई भी दर्शक सिनेमाघर में नहीं पहुंचा जिसके बाद शो को रद्द कर दिया गया।

Lucknow Theaters-7

6-राजधानी लखनऊ के ज्यादातर सिनेमाघर आज बंद ही रहे।

Lucknow Theaters-8

7-न्यूजट्रैक की टीम ने लखनऊ के कई सिनेमाघरों की पड़ताल की तो यह पाया की ज्यादातर सिनेमा हॉल तो आज खुले ही नहीं।

Lucknow Theaters-3

केंद्र सरकार की गाइड लाइन के अनुसार आने वाले दर्शकों को हल्दी दूध और काढ़े की भी सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी लेकिन दर्शकों को इसकी कीमत चुकानी होगी। इस बात का विशेष ध्यान रखा जा रहा है कि आने वाले दर्शकों की भी थर्मल स्कैनिंग की जाए। और तो और जो खुले भी थे, उनमें कोई दर्शक पहुंचा ही नहीं।

ये भी देखें: BJP नेता की संदिग्ध मौत: दावत खाकर लौटे थे वापस, पार्टी कार्यकर्ताओं में हलचल

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Newstrack

Newstrack

Next Story