TRENDING TAGS :
कुलभूषण के लिए उठे 'दुआ' के हाथ, ICJ पर टिकी लोगों की निगाहें
पाकिस्तान के कैद में आने वाले भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव को लेकर आज शाम को इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस फैसला सुनाने वाला है। पूरे देश की नजर इस फैसले पर लगी है। इस बीच कुलभूषण की रिहाई के लिए भारत के कोने कोने में दुआ और प्रर्थना का दौर चल रहा है। वाराणसी में भी लोगों कुलभूषण के लिए यज्ञ और हवन किया।
वाराणसी: पाकिस्तान के कैद में आने वाले भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव को लेकर आज शाम को इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस फैसला सुनाने वाला है। पूरे देश की नजर इस फैसले पर लगी है। इस बीच कुलभूषण की रिहाई के लिए भारत के कोने कोने में दुआ और प्रर्थना का दौर चल रहा है। वाराणसी में भी लोगों कुलभूषण के लिए यज्ञ और हवन किया।
ये भी देखें:सावन, शिव और सोमवार, इस वजह से होती है सावन में बारिश
सावन में विशेष पूजा
ये भी देखें:बाप-बेटी की ये कहानी आपको बताएगी, शराब इंसान को हैवान बना देती है…
वाराणसी में कुलभूषण पर आने वाले फैसले को लेकर सुबह से ही सुगबुगाहट देखने को मिल रही है। आज से ही सावन माह की शुरुआत हो रही है।ऐसे में लोग मंदिरों की ओर रुख कर रहे है। लोगों ने कुलभूषण के लिए भगवान से विशेष प्रर्थना की। राम जानकी मंदिर में हवन करने वाले पंडित राजेन्द्र त्रिवेदी को उम्मीद है कि भगवान शिव उनकी गुहार जरूर सुनेंगे। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने फर्जी तरह से कुलभूषण को अपने कब्जे में रह है।