TRENDING TAGS :
खाना नहीं मिलने से परेशान हैं मरीज, कहा- छत से कूदकर दे देंगे जान
रविवार को एक मरीज तो अस्पताल की छत पर चढ़ गया। उसने वहां से वीडियो बनाकर कहा कि अस्पताल में खाना और पानी तक नहीं मिल रहा है। इससे परेशान होकर उसने कूदकर जान देने तक की धमकी दे दी।
झाँसी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को कोविड अस्पताल में भर्ती मरीज भूख और प्यास से बिलबिला रहे हैं। यहां तक कि वह परेशान होकर आत्महत्या तक की धमकी दे रहे हैं। रविवार को दोपहर एक बजे तक खाना न मिलने पर मरीजों ने हंगामा भी किया।
राजस्थान में अब आर-पार की जंग, सचिन के बगावती तेवर से सुलह के सारे रास्ते बंद
अस्पताल में कोरोना के 85 मरीज भर्ती
जिले में कोरोना के मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए सीएचसी को भी कोविड 19 एलवन में बदला गया है। इसलिए जिला मुख्यालय के आसपास से आने वाले कोरोना मरीजों को सीएचसी बरुआसागर में भी भर्ती किया गया है। इस समय अस्पताल में कोरोना के 85 मरीज भर्ती हैं। रविवार को एक मरीज तो अस्पताल की छत पर चढ़ गया। उसने वहां से वीडियो बनाकर कहा कि अस्पताल में खाना और पानी तक नहीं मिल रहा है। इससे परेशान होकर उसने कूदकर जान देने तक की धमकी दे दी।
इसके अलावा एक मरीज ने तो वार्ड के अंदर से ही वीडियो बनाकर वहां की अव्यवस्था दिखाईं। उसका कहना है कि यहां पर बाथरूम तक की सफाई नहीं की गई है। जो पानी के लिए पानी आ रहा है उसमें कीड़े हैं। सुबह न तो चाय और नाश्ता तक नहीं दिया जा रहा है। दो बजे के बाद खाना मिलता है। रविवार को दोपहर एक बजे तक खाना नहीं मिला। इस पर मरीजों ने हंगामा शुरू कर दिया।
मरीजों को खाना समय से नहीं दिया जा रहा
बताया जा रहा है कि मरीजों को खाना समय से नहीं दिया जा रहा है। साथ ही घटिया भोजन दिया जा रहा है। उसने बताया कि हम लोग कोरोना से मरे या न मरे यहां व्याप्त अवस्थाएं ही उन लोगों को मार डालेंगी। मरीजों ने बताया कि बिजली जाने के बाद जनरेटर तक नहीं चलाया जाता है। ऊपर के वार्ड में पंखे भी ठीक से नहीं चल रहे हैं।
CM गहलोत के करीबियों पर आयकर की छापेमारी, सुरजेवाला ने पूछा- ईडी कब आएगी?
पॉजीटिव मरीजों से दुखी हैं अस्पताल का स्टॉफ
स्वास्थ्य केन्द्र बरुआसागर के डॉ राहुल गुप्ता ने बताया है कि कोविड एल-1 चिकित्सालय में कोरोना पॉजिटिव मरीजों को उपचार के लिए रखा जा रहा है। इसकी संख्या 85 है। कुछ मरीज कोविड-19 आइसोलेशन नियम के विरुद्ध यहां से जल्दी जाने की मांग कर रहे हैं। स्टॉफ के कार्य में लगातार बाधा उत्पन्न की जा रही है। उनका कहना है कि एक मरीज सोहन रायकवार लेब असिस्टेंट जिला चिकित्सालय झाँसी का आचरण अत्यंत खराब बना हुआ है। सोहन स्वास्थ्य केन्द्र पर मौजूद अन्य मरीजों को अनावश्यक एवं भ्रामक जानकारी देकर भड़का रहा है।
सोहन कहता है कि मैं लेब असिस्टेंट हू मैं जानता हूं कि तुम लोगों की जांचे नेगेटिव हैं जांचों में परसेंटेस होता है, तुम लोग अन्य पॉजिटिव मरीजों के साथ रहकर पॉजिटिव हो जाओगें। इससे मरीजों में भ्रामकता पैदा हो रही है। स्टाफ में असुरक्षा की भावना उत्पन्न हो रही है। उक्त मरीज लगातार कोविड 19 के नियमों का उल्लंघन कर रहा है। इसके खिलाफ कार्रवाई की जाए।
रिपोर्टर- बी के कुशवाहा, झांसी
इस गेम के लोग हुए दीवाने, काॅपी को खरीदा 85 लाख से ज्यादा में
देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।