×

नियमित टीकाकरण में शामिल हुई पीसीवी, नौनिहालों को बचाएगी निमोनिया से

निमोनिया से होने वाली शिशुओं की मौत पर विराम लगाने को लेकर गुरुवार न्यूमोकॉकल कंजुगेट वैक्सीन (पीसीवी) नियमित टीकाकरण में शामिल हो गई।

Newstrack
Published on: 13 Aug 2020 7:39 PM IST
नियमित टीकाकरण में शामिल हुई पीसीवी, नौनिहालों को बचाएगी निमोनिया से
X
नियमित टीकाकरण में शामिल हुई पीसीवी वैक्सीन

हमीरपुर: निमोनिया से होने वाली शिशुओं की मौत पर विराम लगाने को लेकर गुरुवार न्यूमोकॉकल कंजुगेट वैक्सीन (पीसीवी) नियमित टीकाकरण में शामिल हो गई। अब से वैक्सीन प्रत्येक प्राथमिक-सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के साथ-साथ स्वास्थ्य उपकेंद्रों में उपलब्ध रहेगी। वैक्सीन के लांचिंग के दौरान स्वास्थ्य अधिकारियों ने इसकी खूबियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

ये भी पढ़ें: ‘मिशन 2022’: यूपी में ब्राह्मण राजनीति, विपक्षी चलने वाले हैं ये चाल

जिला महिला अस्पताल में वैक्सीन लांच के मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरके सचान ने बताया कि जन्म से एक साल की उम्र तक के बच्चों को वैक्सीन तीन टीकों के रूप में दी जानी है। दो प्राइमरी टीके क्रमश: छह और 14 सप्ताह की उम्र पर और बूस्टर टीका नौ महीने की उम्र पर दिया जाएगा। इस टीके के बाद निमोनिया से होने वाली शिशु मृत्यु दर में निश्चित तौर पर कमी आएगी। टीका बच्चों की दाहिनी जांघ के बीचों-बीच लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह वैक्सीन नई नहीं है। अभी प्रदेश के 19 जिलों में नियमित टीकाकरण के तहत दी जा रही थी। अब से प्रदेश के सभी जिलों में शुरू हो गई है।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ.रामअवतार ने बताया कि पीसीवी टीका शिशुओं को न सिर्फ निमोनिया बल्कि सेप्सिस (खून का इंफेक्शन), बैक्टीरीयल मेनिनजाइटिस (दिमागी बुखार) से भी बचाने में मददगार है।

नाक और गले में पाया जाता है बैक्टीरिया

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने बताया कि न्यूमोकोकस जिसे स्ट्रेप्टोकोकस न्यूमोनिए भी कहते हैं, एक बैक्टीरिया है। यह स्वस्थ लोगों के नाक और गले में बिना कोई बीमारी किए हुए भी पाया जाता है। यह शरीर के अन्य हिस्सों में भी फैल सकता है और कई बीमारियों न्यूमोनिया, बैक्टीरीमिया, सेप्सिस (खून का इंफेक्शन), बैक्टीरियल मेनिनजाइटिस (दिमागी बुखार), ओटाइटिस मीडिया (कान का इंफेक्शन), साइन्यूसाइटिस, ब्रोन्काइटिस आदि को पैदा कर सकता है।

ये भी पढ़ें: तैमूर के बाद इब्राहिम का नया कंपटीशन, करीना के गुड न्यूज पर दिया ऐसा रिएक्शन

इस मौके पर जिला महिला अस्पताल की सीएमएस डॉ.फौजिया अंजुम, एसीएमओ डॉ.पीके सिंह, डॉ.आशुतोष निरंजन, डॉ.सुमित, जिला स्वास्थ्य शिक्षाधिकारी अनिल यादव, आनंद कुमार, सुरजीत मिश्रा आदि मौजूद रहे। आज से ही जनपद के प्राथमिक-सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के साथ-साथ स्वास्थ्य उपकेंद्रों में भी टीके लगने की शुरुआत हो गई है।

रिपोर्ट: रविन्द्र सिंह

ये भी पढ़ें: धोनी को कोरोना: सामने आई माही की सही रिपोर्ट, IPL का रास्ता साफ



Newstrack

Newstrack

Next Story