×

मौतों से हिली राजधानी: शराब पीने से काइयों की गई जान, परिवार में मातम

बंथरा थाना क्षेत्र में आबकारी विभाग की लापरवाही से दीपावली त्यौहार के एक दिन पहले ही तीन लोगों के घरों के चिराग बुझ गए। जबकि अन्य कई लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

Newstrack
Published on: 13 Nov 2020 2:40 PM IST
मौतों से हिली राजधानी: शराब पीने से काइयों की गई जान, परिवार में मातम
X
मौतों से हिली राजधानी: शराब पीने से काइयों की गई जान, परिवार में मातम (Photo by social media)

लखनऊ: राजधानी लखनऊ के बंथरा थाना क्षेत्र में जहरीली शराब पीने से 03 लोगों की मौत हो गई। वहीं अन्य कई लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही हैं। घटना गुरुवार की शाम 7:00 बजे की बताई जा रही हैं। परिजनों ने इस संबंध में रात 9:00 बजे तक पुलिस को तहरीर देकर अवगत कराया था।

बंथरा थाना क्षेत्र में आबकारी विभाग की लापरवाही से दीपावली त्यौहार के एक दिन पहले ही तीन लोगों के घरों के चिराग बुझ गए। जबकि अन्य कई लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

ये भी पढ़ें:पत्रकार से दहला देश: शव देख हर कोई कांप उठा, लोगों में दिख रहा आक्रोश

शराब पीने के बाद सभी की हालत गंभीर होने लगी

बंथरा के लतीफनगर के देसी शराब के ठेके से तीनों युवकों ने शराब खरीद कर पी थी। शराब पीने के बाद सभी की हालत गंभीर होने लगी। आनन-फानन में सभी को आसपास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। फिलहाल अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। मौके पर आबकारी के कई अधिकारी सहित पुलिस के आलाधिकारी पहुंच कर मामले की जांच पड़ताल कर रहे हैं। मरने वालों के नाम राजकुमार (35), सुंदरलाल (32) व अक्षय (30) बताया जा रहा है । जहरीली शराब से हुए इस काण्ड के कारण गांव में आक्रोश का माहौल व्याप्त है।

deadbody deadbody (Photo by social media)

ये भी पढ़ें:अयोध्या में दिवाली की धूम, सड़कों पर निकलीं भगवान राम की झांकियां

पुलिस ने सरकारी ठेका संचालक को हिरासत में लिया, ठेका संचालक से हो रही है पूछताछ, जिम्मेदार कोटेदार को भी हिरासत में लिया गया, ठेके से शराब लाकर बेचता था कोटेदार, जहरीली शराब पीने से 3 युवकों की हुई है मौत, डीएम अभिषेक प्रकाश ने दिए जांच के आदेश।

रिपोर्ट- मनीष श्रीवास्तव

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Newstrack

Newstrack

Next Story