×

Video: यूपी के इस जिले में प्रेमी युगल को दी गई ऐसी तालिबानी सजा, देखकर कांप उठेगी रूह

यूपी के जौनपुर में प्रेमी जोड़े को तालिबानी सजा देने का मामला सामने आया है। यहां प्रेमिका से मिलने आये प्रेमी को लोगों ने पकड़कर लाठी और डंडे से पिटाई कर दी। प्रेमी के बचाव में उतरी प्रेमिका को भी लोगों ने नहीं बक्शा और उसे भी सजा देते हुए बुरी तरह से पिट दिया।

Aditya Mishra
Published on: 22 Jun 2019 3:46 PM IST
Video: यूपी के इस जिले में प्रेमी युगल को दी गई ऐसी तालिबानी सजा, देखकर कांप उठेगी रूह
X

तन्मय

जौनपुर: यूपी के जौनपुर में प्रेमी जोड़े को तालिबानी सजा देने का मामला सामने आया है। यहां प्रेमिका से मिलने आये प्रेमी को लोगों ने पकड़कर लाठी और डंडे से पिटाई कर दी। प्रेमी के बचाव में उतरी प्रेमिका को भी लोगों ने नहीं बक्शा और उसे भी सजा देते हुए बुरी तरह से पिट दिया।

कुछ लोगों ने इस घटना का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। मामले की जानकारी होने के बाद से पुलिस भी हरकत में आ गई और वीडियो के आधार पर जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें...प्रेम प्रसंग में प्रेमी की हत्या, परिजनों ने प्रेमिका के परिवार पर लगाया आरोप

ये है पूरा मामला

यूपी के जौनपुर अंतर्गत जफराबाद थाना क्षेत्र के हिसामपुर गांव में प्रेमिका से मिलने आये प्रेमी को प्रेमिका के पति व घरवालों ने रास्ते में ही रोक लिया और लाठी -डंडे से पीटकर उसे घायल कर दिया।

प्रेमी को पिटता देख प्रेमिका उसके बचाव के लिए पहुंची तो उसे भीड़ ने दोनों पर लाठी बरसाना शुरू कर दिया। तभी किसी ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया है। बताया जा रहा है कि प्रेमी और प्रेमिका दोनों ही एक ही सरकारी स्कूल में कार्यरत है।

वहीं सीओ सिटी नृपेन्द्र कुमार का कहना है कि ये मामला उनके संज्ञान में है और वीडियो के आधार पर मामले की जांच कराने की बात कह रहे है।

ये भी पढ़ें...प्रेमी से मिलने घर पहुंची थी प्रेमिका, पड़ोसियों ने मचा दिया शोर, हो गई ये अनहोनी



Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story