यूपी में पेट्रोल और डीजल के इतने रुपए बढ़े दाम, जानिए नई कीमत

उत्तर प्रदेश की जनता पर मंहगाई की मार पड़ी है। सोमवार रात के बाद से पेट्रोल और डीजल बढ़ी हुई कीमतों में बढ़ोत्तरी हो जाएगी। यूपी सरकार ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी की है जो सोमवार रात से लागू होगी।

Dharmendra kumar
Published on: 19 Aug 2019 5:01 PM GMT
यूपी में पेट्रोल और डीजल के इतने रुपए बढ़े दाम, जानिए नई कीमत
X

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की जनता पर मंहगाई की मार पड़ी है। सोमवार रात के बाद से पेट्रोल और डीजल बढ़ी हुई कीमतों में बढ़ोत्तरी हो जाएगी। यूपी सरकार ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी की है जो सोमवार रात से लागू होगी।

प्रदेश सरकार ने इसका ऐलान किया है। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में यह वृद्धि वैट में बढ़ोतरी की वजह से हुई है। राज्‍य सरकार ने पेट्रोलियम पदार्थों पर लगने वाला वैट बढ़ा दिया है।

यह भी पढ़ें…370 हटाने के बाद पहली बार PM मोदी और ट्रंप में हुई बातचीत, जानें क्या हुई बात

इस वजह से अब उपभोक्‍ताओं को पेट्रोल के 2.50 रुपये प्रति लीटर और डीजल के 1 रुपये प्रति लीटर अधिक देने होंगे।

दरअसल लोकसभा चुनाव से पहले पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमत से जनता की नाराजगी बढ़ रही थी जिसे रोकने के लिए राज्य सरकार ने पांच अक्टूबर, 2018 को वैट की दर घटाकर एक झटके में पेट्रोल-डीजल को 2.50-2.50 रुपये प्रति लीटर सस्ता कर दिया था।

यह भी पढ़ें…J&K को लेकर अमित शाह ने डोभाल और अन्य अधिकारियों के साथ की बैठक

इससे सरकार को राजस्व का नुकसान हो रहा था। अब सरकार ने एक बार फिर वैट की दर को बढ़ाकर उतना ही कर दिया है जितना पांच अक्टूबर, 2018 से पहले थी। इस संबंध में अपर मुख्य सचिव (कर एवं निबंधन) आलोक सिन्हा की ओर से देर शाम अधिसूचना जारी की गई है।

Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story