×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

पीलीभीत: नियमों को अंगूठा दिखा रहे BJP नेता, गाड़ी पर लिखवाया जातिगत स्लोगन

सरकार द्वारा गाड़ियों पर जाति गत स्लोगन लिखवाने पर रोक लगा दी गई है, लेकिन सरकार के जिम्मेदार पदों पर बैठे सत्ता धारी नेता हैं कि नियम तोड़ने से बाज नहीं है,

Ashiki
Published on: 23 Feb 2021 10:29 PM IST
पीलीभीत: नियमों को अंगूठा दिखा रहे BJP नेता, गाड़ी पर लिखवाया जातिगत स्लोगन
X
पीलीभीत: नियमों को अंगूठा दिखा रहे BJP नेता, गाड़ी पर लिखवाया जातिगत स्लोगन

पीलीभी: सरकार भले ही लाख जतन कर ले, लेकिन सत्ता का नशा नेताओं पर बरकरार है। पहले भाजपा विधायक और अब भाजपा के जिला महामंत्री दिनेश पटेल अपनी गाड़ी पर यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए नाम के साथ जाती लिखाए घूम रहे हैं। मामले की जानकारी करने पर arto अमिताभ राय ने कार्रवाई करने का आश्वासन देते हुए गाड़ी से जातिगत स्लोगन हटवाने की बात कही।

ये भी पढ़ें: बाराबंकी में कल किसान महापंचायत, नरेश टिकैत होंगे शामिल

जाति गत स्लोगन पर रोक के बावजूद नहीं मान रहे नेता

गौरतलब है कि सरकार द्वारा गाड़ियों पर जाति गत स्लोगन लिखवाने पर रोक लगा दी गई है, लेकिन सरकार के जिम्मेदार पदों पर बैठे सत्ता धारी नेता हैं कि नियम तोड़ने से बाज नहीं है, बीते दिनों पीलीभीत की बरखेड़ा विधानसभा से विधायक किशनलाल राजपूत अपनी गाड़ी पर राजपूत जैसा जातिगत स्लोगन लिखाए घूम रहे थे। जिसकी खबर सामने आने के बाद arto पीलीभीत ने तत्काल एक्शन लेते हुए विधायक की गाड़ी पर लिखा जाती गत स्लोगन हटवा दिया था।

[video width="1280" height="720" mp4="https://newstrack.com/wp-content/uploads/2021/02/WhatsApp-Video-2021-02-23-at-19.37.09.mp4"][/video]

ये भी पढ़ें: UP Budget में मदरसों के लिए सौगात, सहारनपुर के मौलाना ने दी ऐसी प्रतिक्रिया

लेकिन सत्ता का नशा है साहब कैसे चला जायेगा अब पीलीभीत में भाजपा के जिला महामंत्री अपनी गाड़ी पर जाति गत स्लोगन के साथ अपना पदनाम के साथ लिखवाए घूम रहे हैं । साहब पर सत्ता का नशा जो शुमार है। फिलहाल मामला संज्ञान में आते ही arto प्रशासन ने एकबार फिर मामले को संज्ञान लेते हुए कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

[video width="640" height="352" mp4="https://newstrack.com/wp-content/uploads/2021/02/WhatsApp-Video-2021-02-23-at-19.37.06.mp4"][/video]

रिपोर्ट: देश दीपक गंगवार



\
Ashiki

Ashiki

Next Story