TRENDING TAGS :
UP में आत्मनिर्भर अभियान की आज शुरुआत करेंगे PM मोदी, खुद देंगे नियुक्ति पत्र
आज यूपी के लिए खुशखबरी वाला दिन है। पीएम मोदी आज उत्तर प्रदेश के लिए एक बड़ी योजना शुरूआत करने वाले हैं। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 'आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश रोजगार अभियान' की शुरुआत सुबह 11 बजे पीएम मोदी द्वारा किया जाएगा। सरकार का दावा है कि इससे
लखनऊ : आज यूपी के लिए खुशखबरी वाला दिन है। पीएम मोदी आज उत्तर प्रदेश के लिए एक बड़ी योजना शुरूआत करने वाले हैं। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 'आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश रोजगार अभियान' की शुरुआत सुबह 11 बजे पीएम मोदी द्वारा किया जाएगा। सरकार का दावा है कि इससे राज्य मे 1 करोड़ लोगों को लाभ मिलेगा। राज्य सरकार 1 एक करोड़ रोजगार मुहैया कराने जा रही है। इस योजना को आत्मनिर्भर यूपी रोजगार अभियान का नाम दिया गया है।
यह पढ़ें...चीन विरोधी माहौल से ड्रैगन घबराया, व्यापार को सामान्य बनाने की लगाने लगा गुहार
ग्रामीणों से पीएम मोदी करेंगे बात
इस योजना के शुभारंभ के बाद पीएम मोदी प्रदेश के छह जिलों के ग्रामीणों के साथ बात भी करेंगे। इन जिलों के लोग कॉमन सर्विस सेंटर और कृषि विज्ञान केंद्रों के माध्यम से पीएम के साथ बात करेंगे। गोरखपुर, जालौन सहित 6 जिलों के लाभार्थियों से पीएम मोदी बात करेंगे। महिलाएं भी पीएम मोदी से अपना अनुभव बताएंगी। बता दें कि लॉकडाउन के दौरान सबसे ज्यादा 35 लाख प्रवासी मजदूर यूपी लौटे हैं। कोरोना के कारण लॉकडाउन में जितने भी उद्योग-धंधे बंद थे, उन सभी को 18 जून के बाद दोबारा शुरू कराया गया है। इसमें कुल 7 लाख 8 हजार औद्योगिक इकाइयां हैं, जिसमें करीब 42 लाख कामगारों को लगाया जाएगा।
5000 करोड़ का कर्ज
लघु उद्योग विभाग के प्रमुख सचिव ने बताया कि योगी सरकार अब तक की सबसे बड़ी रोजगार योजना पर काम करने जा रही है, जिसमें कई लोगों को नौकरी की चिट्ठी पीएम मोदी खुद देंगे। बता दें कि 29 मई को सीएम योगी जिन प्रमुख औद्योगिक ईकाइयों के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर कर फैसला लिया था कि प्रवासी मजदूरों को बड़ी तादाद में रोजगार मुहैया कराएंगे। ये सभी संस्थाएं 11 लाख प्रवासी मजदूरों को रोजगार देने जा रही है। इन संस्थाओं की तरफ से 2 लाख प्रवासी कामगारों को नियुक्ति पत्र देंगे। पीएम मोदी खुद उत्तर प्रदेश के 2 लाख 21 हजार इकाइयों को 5000 करोड़ का कर्ज बाटेंगे।
यह पढ़ें...हॉन्गकॉन्ग पर अमेरिका ने लिया ये बड़ा फैसला, अब क्या करेगा चीन
1.25 लाख को नियुक्ति पत्र
एक खबर के अनुसार निजी निर्माण कंपनियों की ओर से 1.25 लाख कामगारों को नियुक्ति पत्र दिया जाएगाय़ जिससे ये मजदूर स्वावलंबी होकर काम कर सकें।