×

चौरी चौरा कांड: शताब्दी समारोह का शुभारंभ करेंगे PM मोदी, जारी होगा डाक टिकट

चौरी चौरा कांड के शताब्दी वर्ष कार्यक्रमों  का आयोजन गुरूवार से शुरू  हो रहा है जिसका शुभारम्भ  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पूर्वान्ह 11 बजे करेंगे।

Monika
Published on: 3 Feb 2021 3:54 PM GMT
चौरी चौरा कांड: शताब्दी समारोह का शुभारंभ करेंगे PM मोदी, जारी होगा डाक टिकट
X
तय होगी कृषि सुधार की दिशा! आज राज्यसभा में किसान बिल पर दे जवाब सकते हैं PM मोदी

लखनऊ: चौरी चौरा कांड के शताब्दी वर्ष कार्यक्रमों का आयोजन गुरूवार से शुरू हो रहा है जिसका शुभारम्भ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पूर्वान्ह 11 बजे करेंगे। इस दौरान ‘चौरी चौरा थीम सांग’ पर प्रस्तुति तथा एक डाक टिकट का विमोचन भी होगा। उल्लेखनीय है कि प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने ‘चौरी चौरा शताब्दी महोत्सव’ का आयोजन एक साल तक पूरे प्रदेश में किये जाने का निर्णय लिया गया है।

इन जगहों पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित

चौरी चौरा शताब्दी समारोह में गोरखपुर में स्वतंत्रता संग्राम स्थलों-शहीद बन्धु सिंह स्मारक, गोरखपुर जेल, डोहरिया कला में भी श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। चौरी चौरा में 4 एवं 5 फरवरी, को कार्यक्रम किये जाएगें। इसके अलावा पं दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय व अन्य विश्वविद्यालयों के ललित कला संकाय तथा ललित कला अकादमी द्वारा विद्यार्थियों एवं कलाकारों की चित्रकला प्रतियोगिता एवं शिविर का आयोजन भी किया जाएगा।

प्रातः 8.30 बजे से प्रभातफेरी प्रारम्भ

इस दौरान पूरे प्रदेश में विभिन्न से प्रातः 8.30 बजे से प्रभातफेरी प्रारम्भ कर चौरी-चौरा (गोरखपुर) सहित अपने जनपदों में स्थित प्रमुख शहीद स्मारक स्थलों पर प्रातः 10. बजे तक पहुंचेगी। इस प्रभातफेरी में एनएसएस, एनसीसी, सिविल डिफेन्स, स्काउट गाइड, समाजसेवी एवं स्वयंसेवी संस्थाओं आदि के वालेण्टियर्स को शामिल किया जाएगा।

कार्यक्रम के दौरान वन्दे मातरम् का गायन चौरी चौरा (गोरखपुर) सहित प्रदेश के सभी स्वतंत्रता संग्राम स्थला एवं शहीद स्मारकों, शैक्षणिक संस्थानों में समवेत् रूप में विद्यार्थियों, कलाकारों द्वारा किया जायेगा। चौरी चौरा स्मारक स्थल तथा प्रदेश के सभी जिलों में स्वतंत्रता संग्राम स्थलों, शहीद स्मारकों, शैक्षणिक संस्थानों तथा अन्य स्थलों पर पर सायं पुलिस बैण्ड द्वारा राष्ट्रधुन बजायी जायेगी।

ये भी पढ़ें : योगी सरकार का बड़ा फैसला, छात्रों को पढ़ाई जाएगी चौरी चौरा कांड की गाथा

स्वच्छता को अभियान के रूप में संचालित किया जायेगा

मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने बताया कि चौरी चौरा शताब्दी समारोह के पूर्व प्रदेश भर में स्वच्छता को एक अभियान के रूप में संचालित किया जायेगा। नगरीय क्षेत्रों में नगर विकास विभाग द्वारा तथा समस्त ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम विकास एवं पंचायती राज विभाग के सहयोग से जिला प्रशासन से समन्वय करते हुए सभी महत्वपूर्ण शहीद स्मारकों, शहीद स्थलों की साफ-सफाई, रंगाई-पुताई की जाये तथा जहाँ तक सम्भव हो सके शहीदों की नाम पटिट्का तथा स्मारक आदि के सामने साइन बोर्ड भी लगाये जायें।

मुख्य सचिव ने निर्देश दिए हैं कि शताब्दी समारोह के दौरान सभी महत्वपूर्ण शहीद स्मारकों, शहीद स्थलों, शहीद ग्रामों में सम्बन्धित घटना तथा सम्बन्धित स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, शहीदों पर आधारित गोष्ठियां एवं कवि सम्मेलन आदि कराये जायें तथा कवि सम्मेलनों में स्थानीय कवियों को अवश्य आमंत्रित किया जाये।

श्रीधर अग्निहोत्री

ये भी पढ़ें : क्या है चौरी चौरा कांड, क्यों जा रहे हैं CM योगी और PM मोदी

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story