×

PM Modi News: पीएम नरेंद्र मोदी का रीवा की धरती पर दूसरी बार होगा आगमन, ‘वंदे भारत’ ट्रेन को दिखाएंगे हरी झंडी

PM Modi News: प्रधानमंत्री के जनपद में कार्यक्रमों के अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के नव निर्मित आवासों मे गृह-प्रवेशम कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिसमें पीएम हिस्सा लेंगे।

Amar Mishra (Rewa)
Published on: 20 April 2023 9:01 PM GMT
PM Modi News: पीएम नरेंद्र मोदी का रीवा की धरती पर दूसरी बार होगा आगमन, ‘वंदे भारत’ ट्रेन को दिखाएंगे हरी झंडी
X
पीएम मोदी के आगमन से पहले स्थल का निरीक्षण करते अफसर

Rewa News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को रीवा की धरती पर कदम रखेंगे। वो यहां विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। उनके द्वारा विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया जाएगा। प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर जनपद में उत्साह का माहौल है। भाजपा कार्यकर्ता उनके कार्यक्रम से जुड़ी तैयारियों में जुटे हैं। जिला प्रशासन ने भी इसको लेकर सुरक्षा और तमाम व्यवस्थाएं चुस्त-दुरूस्त रखने के तमाम इंतजाम किए हैं। सारे अधिकारी हाईअलर्ट पर हैं। पीएम के आगमन से संबंधित प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा है।

पीएम आवास योजना के लाभार्थियों का होगा गृह प्रवेश

प्रधानमंत्री के जनपद में कार्यक्रमों के अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के नव निर्मित आवासों मे गृह-प्रवेशम कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिसमें पीएम हिस्सा लेंगे। जिले में नवनिर्मित 18 हजार से अधिक आवासों में राज्य स्तरीय गृह प्रवेश कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जिसमें प्रदेश के समस्त जिला पंचायत मुख्यालय, जनपद पंचायत मुख्यालय एवं ग्राम पंचायत मुख्यालय पर प्रभारी मंत्री एवं सांसद, विधायक, त्रिस्तरीय पंचायतों के जनप्रतिनिधि, नागरिक, वरिष्ठ जन एवं ग्रामीणजनों की उपस्थिति रहेगी।

दूरदर्शन पर होगा लाइव प्रसारण

कार्यक्रम स्थल एसएएफ मैदान रीवा में आयोजित होने वाले मुख्य कार्यक्रम का दूरदर्शन के माध्यम से सीधा प्रसारण समस्त जनपद पंचायत एवं ग्राम पंचायत स्तर पर किया जाएगा। प्रधानमंत्री एवं माननीय मुख्यमंत्री का संबोधन कार्यक्रम स्थल, जनपद से लेकर ग्रामों तक में देखा एवं सुना जाएगा। दूरदर्शन, फेसबुक, यूट्यूब, वेवकास्ट लिंक द्वारा प्रसारित किया जाएगा। गृह प्रवेश कार्यक्रम के लिए डॉ. सौरभ संजय सोनवडे मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रीवा द्वारा निर्देशित किया गया है चयनित आवासों को योजनान्तर्गत किश्तें प्राप्त हो गई हैं। चयनित आवास योजना के दिशा निर्देशों के अनुक्रम में सभी मापदंड पूर्ण किये गये हैं। गृह प्रवेश कार्यक्रम को उत्सव के रूप में मनाया जायेगा। इसमें परम्परागत रूप से कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों और लाभार्थियों को इसके लिए आमंत्रित किया गया है।

Amar Mishra (Rewa)

Amar Mishra (Rewa)

Next Story