×

दीप प्रज्वलित कर देव दीपावली महोत्सव का शुभारंभ करेंगे मोदी, ये है पूरा शेड्यूल

देवताओं की दीपावली के तौर पर मनाई जाने वाली देव दीपावली के मौके पर वाराणसी के सांसद व देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आ रहे हैं। देव दीपावली के मौके पर गंगा के 84 घाटों पर लगभग 15 लाख दीए जलाए जाएंगे।

Newstrack
Published on: 30 Nov 2020 12:17 PM IST
दीप प्रज्वलित कर देव दीपावली महोत्सव का शुभारंभ करेंगे मोदी, ये है पूरा शेड्यूल
X
राजघाट पर दीप प्रज्वलित कर देव दीपावली महोत्सव का करेंगे शुभारंभ, ये है पूरा शेड्यूल

वाराणसी: देवताओं की दीपावली के तौर पर मनाई जाने वाली देव दीपावली के मौके पर वाराणसी के सांसद व देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आ रहे हैं। देव दीपावली के मौके पर गंगा के 84 घाटों पर लगभग 15 लाख दीए जलाए जाएंगे। इस दौरान देश की खुशहाली के लिए काशी विश्वनाथ मंदिर में तीन दीपक भी जलाएंगे। ततपश्चात पीएम राजघाट पर दीप प्रज्वलित कर देव दीपावली महोत्सव का शुभारंभ करेंगे। कोरोना काल में पीएम मोदी का यह पहला वाराणसी दौरा है। मोदी क्रूज पर बैठकर गंगा घाटों की दिव्य छटा का भी आनंद लेंगे।

ये भी पढ़ें: हकीकत में बदल रहा PM का सपना, पहली बार मां गंगा के जरिए पहुंचेंगे बाबा के दरबार

पीएम मोदी के कार्यक्रम का पूरा शेड्यूल

- पीएमओ ने प्रधानमंत्री मोदी के बनारस दौरे का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम जारी कर दिया है। पीएम मोदी दोपहर 2 बजे के बाद विशेष विमान से वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचेंगे। एयरपोर्ट पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ उनका स्वागत करेंगे।

- इसके बाद मोदी राजा तालाब के पास खुजरी में नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया की तरफ से लगभग 2447 करोड़ की लागत से तैयार सिक्स लेन हाईवे का लोकार्पण करेंगे।

- लोकार्पण के बाद पीएम मोदी सेना के हेलीकॉप्टर से गंगापार सूजाबाद पहुंचेंगे। इसके बाद विश्वनाथ मंदिर के दर्शन पूजन के बाद पीएम विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर का अवलोकन करेंगे।

- इसके बाद राजाघाट पर दीपदान के बाद पीएम जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद नरेंद्र मोदी गंगा नदी पर मौजूद क्रूज के जरिए दीयों से सजे गंगा घाट की भव्यता को निहारेंगे।

- यहां से पीएम मोदी सारनाथ के लिए प्रस्थान करेंगे। सारनाथ पहुंचकर पीएम मोदी महात्मा बुद्ध के जीवन पर आधारित लाइट एंड साउंड शो को देखेंगे।

- विभिन्‍न कार्यक्रमों में हिस्‍सा लेने के बाद रात 8.50 बजे दिल्‍ली वापस लौट जाएंगे।

ये भी पढ़ें: वाराणसी: कार्तिक पूर्णिमा पर आस्था की डुबकी, भक्तों ने की ये विशेष प्रार्थना

सुरक्षा के कड़े इंतजाम

प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर यहां सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई है। जमीन से आसमान तक सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं। जमीन पर सीआरपीएफ, सीआईएसएफ, आईटीबीपी के साथ सीओ स्तर के अधिकारी, इंस्पेक्टर और सब-इंस्पेक्टर के साथ पुलिसकर्मियों का बड़ा दस्ता चप्पे-चप्पे पर नजर रखेगा। इसके साथ ही सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन के जरिए भी सुरक्षा पर नजर रखी जाएगी।

रिपोर्ट: आशुतोष सिंह



Newstrack

Newstrack

Next Story