TRENDING TAGS :
आंदोलन का एलान : कल सपा करेगी घेराव, पुलिस प्रशासन की उड़ी नींद
समाजवादी पार्टी ने कल शुक्रवार को कलक्ट्रेट घेराव का ऐलान कर दिया है । समाजवादी पार्टी कल बागपत के कलक्ट्रेट का घेराव कर बड़े आंदोलन की रूप रेखा भी तैयार कर सकती है।
बागपत: जिले में जहरीली शराब से 7 लोगों की मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। समाजवादी पार्टी ने इस मामले में तीन अपनी मांगे रखी थी और वे मांगे पूरी नहीं हुई तो समाजवादी पार्टी ने कल शुक्रवार को कलक्ट्रेट घेराव का ऐलान कर दिया है । समाजवादी पार्टी कल बागपत के कलक्ट्रेट का घेराव कर बड़े आंदोलन की रूप रेखा भी तैयार कर सकती है।
पुलिस प्रशासन की चिंता बढ़ी
समाजवादी पार्टी ने पीड़ित 7 परिवारों को 10 लाख का मुआवजा और उच्चस्तरीय जांच और बड़े शराब सरगनाओं पर शख्त कार्रवाई की मांग को लेकर जो 72 घण्टों का अल्टीमेटम दिया गया था वो अब पूरा हो चुका है और अब पार्टी ने आंदोलन व घेराव का ऐलान कर दिया है। जिसने बागपत पुलिस प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है ।
यह पढ़ें...मोदी सरकार को झटका: केंद्रीय मंत्री ने दिया इस्तीफा, ये है वजह…
पंचायत सदस्य का आरोप
समाजवादी पार्टी, जिले में शराब से हुई इन मौतों को लेकर ज्यादा आक्रामक हो रही है। समाजवादी पार्टी से पूर्व जिला पंचायत सदस्य अभयवीर यादव ने बागपत के स्थानीय विधायक पर शराब माफियाओं को संरक्षण देने का भी आरोप लगाया है । साथ ही कुछ पुलिस अधिकारियों के भी इसमें शामिल होने पर शक जताया है और इन दो लोगों के संरक्षण होने की वजह से भी कार्रवाई न होने की बात कही है।
सोशल मीडिया से
यह पढ़ें...उत्तराखंड में मना मोदी का जन्मदिन: जश्न में शामिल हुए CM रावत, कही ये बात
आखिरी दम तक लड़ेंगे
अब समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्य्क्ष अखिलेश यादव से बात करने के बाद इस आंदोलन को ओर बड़ा करने की तैयारी की गयी है। समाजवादी पार्टी बागपत में धरना प्रदर्शन करेगी और इस धरना प्रदर्शन में वो लोग भी शामिल रहेंगे जिनके परिवार में जहरीली शराब पीने से मौत हुई। सपा नेता का साफ कहना है कि यदि इन गरीबों को इंसाफ नहीं मिला तो आखिरी दम तक लड़ेंगे।
बता दें कि बागपत के पुलिस प्रशासन पहले ही कह चुका है कि ये मौत जहरीली शराब से नहीं हुई है। वही सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस मसले में सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे।
रिपोर्टर पारस जैन, बागपत