TRENDING TAGS :
20 हजार का इनाम: हिंसा करने वाले उपद्रवियों पर पुलिस ने किया इनाम की घोषणा
नागरिकता कानून के विरोध में 20 दिसंबर को ही हापुड़ रोड और लिसाड़ीगेट पर उपद्रवियों ने लगातार 4 घंटे तक जमकर हिंसक वारदातों को अंजाम दिया था। पुलिस प्रशासन पर पथराव के साथ-साथ इस दौरान गोलियां भी चलाई गई थीं। घटना के 5 दिन बाद पुलिस के हाथ सीसीटीवी फुटेज लगा है।
मेरठ: मेरठ के लिसाड़ीगेट इलाके में 20 दिसंबर को हुए हिंसक प्रदर्शन के दौरान गोली चलाने वाले 3 उपद्रवियों के खिलाफ पुलिस ने 20-20 हजार का इनाम घोषित किया है। पुलिस ने तीनों उपद्रवियों की तस्वीरें भी जारी की थीं।
केंद्र सरकार द्वारा लागू किये गए नागिरकता संशोधन अधिनियम (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) के खिलाफ चल रहे विरोध प्रदर्शन में जमकर हिंसा हुई थी।
ये भी देखें : बैंक में ताला लगा कर कर्मचारियों को किया बाहर, मचा हड़कंप
पुलिस ने घोषित किया इनाम
पुलिस ने तीनों उपद्रवियों को गिरफ्तार करवाने पर 20-20 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। उपद्रवियों ने तमंचे से कई राउंड पुलिस पर फायरिंग कर रहे थे। पुलिस ने इन तस्वीरों को जारी किया था। अब मेरठ के एसएसपी अजय साहनी ने 20-20 हजार का इनाम घोषित किया है।
नागरिकता कानून के विरोध में 20 दिसंबर को ही हापुड़ रोड और लिसाड़ीगेट पर उपद्रवियों ने लगातार 4 घंटे तक जमकर हिंसक वारदातों को अंजाम दिया था। पुलिस प्रशासन पर पथराव के साथ-साथ इस दौरान गोलियां भी चलाई गई थीं। घटना के 5 दिन बाद पुलिस के हाथ सीसीटीवी फुटेज लगा है। सीसीटीवी कैमरे में लिसाड़ी गेट पर उपद्रवी गोली चलाते हुए दिख रहे हैं।
ये भी देखें : नए साल के मौके पर चिड़ियाघर में उमड़ी दर्शकों की भीड़, देखें तस्वीरें
उपद्रवियों की संपत्ति की होगी जब्त
एसएसपी अजय साहनी का कहना है कि पुलिस की ओर से जारी की गई तस्वीरों में 50 से ज्यादा प्रदर्शनकारियों की पहचान हो चुकी है। 3 उपद्रवी पुलिस पर सीधे गोली चलाते हुए दिख रहे हैं, जिनका वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया है। 3 व्यक्तियों पर 20-20 हजार का इनाम घोषित किया गया है। साथ ही जो लोग फरार हैं, उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट न्यायालय से जारी कराए जाएंगे और कुर्की कार्रवाई की जा रही है।
सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया के 4 सदस्यों को गिरफ्तार
पुलिस ने कहा है कि जिन लोगों के घरवाले उन्हें बचाने और छिपाने की कोशिश कर रहे हैं, उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में एक एफआईआर देशद्रोह में दर्ज की गई है । अब तक इस मामले में 24 मुकदमे दर्ज किए गए हैं, जिनकी विवेचना की जा रही है।
ये भी देखें : महाराष्ट्र में यहां बंद हुआ इंटरनेट: 10 हजार सुरक्षाकर्मी तैनात, मौके पर डिप्टी CM अजित पवार
जिन लोगों की गिरफ्तारी हुई है, उनमें पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) और सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (एसडीपीआई) के 4 सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। अब पर सामने आई रिपोर्ट के मुताबिक ये कार्यकर्ता हिंसा भड़काने और पर्चे बांटने में शामिल रहे हैं। पुलिस ने इस मामले में नामजद एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।