TRENDING TAGS :
Ballia News: चार वर्षों से फरार पंद्रह हजार का इनामी गिरफ्तार
Ballia News: चार वर्षों से फरार चल रहे पंद्रह हजार के इनामिया अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त भूमि पर अपना नाम दर्ज न होने के वावजूद अभिलेखों में हेरफेर कर उसे बेच दिया था।
Ballia News: चार वर्षों से फरार चल रहे पंद्रह हजार के इनामिया अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त भूमि पर अपना नाम दर्ज न होने के वावजूद अभिलेखों में हेरफेर कर उसे बेच दिया था।
Also Read
बुधवार को बलिया के बांसडीहरोड थाने कि पुलिस और स्वाट टीम के संयुक्त प्रयास से चार वर्षों से फरार चल रहे पंद्रह हजार रूपये के एक इनामिया अपराधी कौशल किशोर पांडे पुत्र विपिन विहारी पांडे निवासी सूर्यपुरा थाना सुखपुरा को बांसडीहरोड थाना क्षेत्र के पालिटेक्निक चैराहे से गिरफ्तार किया है। अपर पुलिस अधीक्षक बलिया दुर्गा प्रसाद तिवारी ने बताया कि साल 2019 में अभियुक्त द्वारा जमीन अपने नाम न होने के बावजूद दस्तावेजों और अभिलेखों में हेरफेर कर उस जमीन को दूसरे को बेच दिया गया था। जिसके बाद इस अभियुक्त के खिलाफ साल 2019 में बांसडीहरोड थाने में धारा 419, 420, 467, 468, 469, 471, 472 एयर 120 बी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था और इसकी गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा था। अभियुक्त के खिलाफ कुर्की कि कार्यवाई भी की गई थी। बावजूद इसके अभियुक्त न तो न्यायालय में हाजिर हो रहा था और न ही गिरफ्तार हो पा रहा था। जिसके बाद इस पर पुलिस द्वारा पंद्रह हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। आज बांसडीहरोड थाने कि पुलिस और स्वाट टीम को इसे गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है। गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ विधिक कार्यवाई कार्यवाई की जा रही है।
गिरफ्तार करने वाली टीम में बांसडीहरोड थाने के प्रभारी निरीक्षक राज कपूर सिंह, स्वाट टीम के प्रभारी उप निरीक्षक अजय कुमार यादव और उनकी टीम शामिल रही है।