TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

अवैध शराब पकड़ने गई पुलिस पर हमला, तीन आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने गांव के बाहर बाइक पर सवार कुछ शराब तस्करों को रोकने की कोशिश की। इसके बाद आरोपियों ने दरोगा राजकुमार राजौरा के साथ मारपीट करते हुए उनकी...

Ashiki
Published on: 17 April 2020 10:04 AM IST
अवैध शराब पकड़ने गई पुलिस पर हमला, तीन आरोपी गिरफ्तार
X

शामली: मंगलवार रात करीब 7 बजे कैराना थाने पर तैनात एस आई राजकुमार राजौरा व उपेंद्र सिंह अवैध शराब तस्करी की सूचना पर गांव बीबीपुर हटिया के पास डेरा संगतपुरा पहुंचे थे। जहां पर पुलिस ने गांव के बाहर बाइक पर सवार कुछ शराब तस्करों को रोकने की कोशिश की। इसके बाद आरोपियों ने दरोगा राजकुमार राजौरा के साथ मारपीट करते हुए उनकी वर्दी की भी फाड़ दिया।

ये भी पढ़ें: सामने आया कोरोना का एक और भयावह लक्षण, डॉक्टरों ने बताया ऐसे भी हमला करता है वायरस

इस हमले में एसआई राजकुमार राजौरा घायल हो गए। सूचना मिलते ही सीओ प्रदीप सिंह और कोतवाली प्रभारी यशपाल धामा भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। इस दौरान झिंझाना पुलिस को भी मौके पर बुला लिया गया। लेकिन सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस को मौके से 7 लीटर कच्ची शराब, एक बाइक भी बरामद हुई।

बुधवार को कैराना कोतवाली पर एसआई उपेंद्र सिंह की ओर से शराब तस्कर मलकीन व सीतू पुत्र दर्शन सिंह, हरजंद पुत्र जसवंत निवासी डेरा संगतपुरा व 4 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालना व दरोगा राजकुमार राजौरा के साथ मारपीट कर वर्दी फाड़ने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने तीन नामजद आरोपियों मलकीन, सीतू उर्फ मंजीत व हरजंद निवासी डेरा संगतपुरा को उनके घर से गिरफतार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों का चालान कर दिया है।

ये भी पढ़ें: CAA-NRC के बाद फिर से सुर्खियों में शाहीन बाग, बना कोरोना का नया हॉटस्पॉट

शामली एसपी का कहना है कि जनपद शामली के कैराना क्षेत्र के गांव डेरा संगतपुर में 2 दिन पूर्व अवैध शराब की सूचना पर हलका इंचार्ज राजकुमार अराजक तत्वों द्वारा दरोगा पर हमला कर दिया था। इस घटना क्रम के सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, जिसमें 3 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है और कुछ अज्ञात थे जिनके नाम मुकदमा था उनको गिरफ्तार कर लिया गया है और बाकी की तलाश में पुलिस जुटी हुई है।

रिपोर्ट- पंकज प्रजापति

ये भी पढ़ें: लॉकडाउन की धज्जियां उड़ा धार्मिक आयोजन में जुटे सैकड़ों, केस दर्ज, अधिकारी सस्पेंड



\
Ashiki

Ashiki

Next Story