TRENDING TAGS :
फोन से चलता था गंदा बाजार: पुलिस ने खोली पोल, तो सामने आई ये सच्चाई
सेक्स रैकेट संचालक मंगल प्रसाद ने बर्रा थाना क्षेत्र स्थित मेहरबान सिंह पुरवा में अरुण के मकान को किराए पर लिया था । मंगल प्रसाद ने व्हाट्सएप और फेसबुक पर ग्रुप बनाए थे । इस ग्रुप में कानपुर अलावा दर्जनों जनपदों के लोग जुड़े थे ।
कानपुर: बर्रा पुलिस ने सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है । पुलिस ने मौके से दो कॉलगर्ल और चार कथित पत्रकारों को गिरफ्तार किया है । सेक्स संचालक व्हाट्सएप और फेसबुक के जरिए देहव्यापार का कारोबार कर रहा था । पुलिस ने छापेमारी आपत्तिजनक हालात में सभी को गिरफ्तार किया है । इसके साथ ही बड़ी मात्रा में पुलिस ने मौके से आपत्तिजनक सामग्री बरामद की है ।
व्हाट्सएप और फेसबुक पर ग्रुप बनाए गए थे
बताया जाता है कि सेक्स रैकेट संचालक मंगल प्रसाद ने बर्रा थाना क्षेत्र स्थित मेहरबान सिंह पुरवा में अरुण के मकान को किराए पर लिया था । मंगल प्रसाद ने व्हाट्सएप और फेसबुक पर ग्रुप बनाए थे । इस ग्रुप में कानपुर अलावा दर्जनों जनपदों के लोग जुड़े थे । इसके साथ काकादेव कोचिंग मंडी से लेकर कई कॉलेज के छात्र जुड़े थे ।
ये भी देखें : अब डर लगेगा कुत्ते से: बच्चे के साथ हुई ये खौफनाक घटना आपको रुला देगी
संचालक द्वारा व्हाट्सएप ग्रुप पर फोटो पोस्ट की जाती थी । ग्राहकों की डिमांड पर कॉलगर्ल को भेजा था और ऑनलाइन पेमेंट की जाती थी ।
दो कॉलगर्ल रीना कश्यप और पिंकी जाटव
बर्रा पुलिस से स्थानीय लोग कई बार शिकायत कर चुके थे लेकिन ने कोई कार्यवाई नहीं की थी । मुखबिर की सूचना पर सीओ गोविंदनगर के नेतृत्व में छापेमारी की गई । पुलिस ने मौके से चार कथित पत्रकारों मंगल प्रसाद, विमलेश तिवारी, मुन्ना सिंह, नीरेंद्र सिंह समेत दो कॉलगर्ल रीना कश्यप और पिंकी जाटव को गिरफ्तार किया गया है ।
ये भी देखें : सपा नेता पर ताबड़तोड़ गोलियां: इस दिग्गज को बदमाशों ने उतारा मौत के घाट
एसपी साउथ अपर्णा गुप्ता के मुताबिक मुखबिर की सूचना पर एक मकान से चार युवकों के साथ दो महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है । ये अनैतिक कार्य मे संलिप्त थे, सभी पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है ।
पकड़ी गई महिला ने बताया कि बेटे के इलाज के लिए 50 हजार रुपए लिए थे । लेकिन उसकी जान नहीं बच पाई थी, उधार के पैसे चुकाने के लिए खुश्बू नाम की महिला मुझे यहां लेकर आई थी ।