×

सीमा विवाद में उलझी रही पुलिस, शव न उठाने से दो घंटे बाधित रहा रेलवे ट्रैक

बुधवार की दोपहर अजगैन रेलवे स्टेशन के निकट डाउन ट्रैक से गुजर रही ट्रेन की चपेट में आने से महिला की मौत हो गई। आसपास से गुजर रहे लोगों ने केबिन मैन को अवगत करवाया। रेलवे कर्मियों ने जीआरपी और अजगैन पुलिस को जानकारी दी। मगर दो घंटे तक जीआरपी और अजगैन पुलिस सीमा विवाद के चलते उलझी रही।

SK Gautam
Published on: 24 April 2019 5:27 PM
सीमा विवाद में उलझी रही पुलिस, शव न उठाने से दो घंटे बाधित रहा रेलवे ट्रैक
X

लखनऊ: लखनऊ-कानपुर रेलमार्ग स्थित कुसम्भी रेलवे स्टेशन के निकट बुधवार की दोपहर डाउन ट्रैक से गुजर रही ट्रेन की चपेट में आने से अज्ञात महिला की मौत हो गई। जीआरपी व अजगैन पुलिस के सीमा विवाद में फंसे रहने से दो घंटे तक ट्रैक को साफ नहीं करवाया जा सका, जिससे शताब्दी सहित आधा दर्जन ट्रेनों को अलग-अलग स्टेशनों पर रोक दिया गया। आखिर में अजगैन पुलिस ने शव का कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया है।

ये भी देखें: चौथा चरण: खाता खोलने की फिराक में कांग्रेस, 6 लोकसभा क्षेत्रों में त्रिकोणीय मुकाबला

बुधवार की दोपहर अजगैन रेलवे स्टेशन के निकट डाउन ट्रैक से गुजर रही ट्रेन की चपेट में आने से महिला की मौत हो गई। आसपास से गुजर रहे लोगों ने केबिन मैन को अवगत करवाया। रेलवे कर्मियों ने जीआरपी और अजगैन पुलिस को जानकारी दी। मगर दो घंटे तक जीआरपी और अजगैन पुलिस सीमा विवाद के चलते उलझी रही।

आखिर में क्षेत्र अजगैन सीमा का होने पर अजगैन पुलिस ने मौके पर पहुंच कर कुसुम्भी व अजगैन रेलवे स्टेशन के बीच ट्रैक पर पड़े चालीस वर्षीय अज्ञात महिला के शव को हटवाया और ग्रामीणों से शव की पहचान करवाई। मगर पहचान न होने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मच्र्युरी में रखवा दिया।

ये भी देखें :बी आर विवि की कार्यप्रणाली से हाईकोर्ट खफा रजिस्ट्रार को तलब कर लगाई फटकार

उधर, दिल्ली से लखनऊ जाने वाली कई वीआईपी ट्रेनें खड़ी हो गईं। उन्नाव में शताब्दी के अलावा मिलिट्री स्पेशल, झांसी पैसेंजर, एलटीटी मुंबई समेत कई ट्रेन जहां की तहां रोक दी गईं। भीषण गर्मी की वजह से ट्रेनों में सफर कर रहे यात्रियों को दो घंटे तक खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।



SK Gautam

SK Gautam

Next Story