×

भूमिगत तब्लीगी जमातियों की सूचना देने पर पुलिस ने रखा 10 हजार रुपये का इनाम

अब तक जिले में चार व्यक्ति कोरोना वायरस (कोविड 19) से ग्रसित पाये गये हैं जिसमें दो तब्लीगी जमात के हैं जिनका नाम इस्माइल बंगला देश, तथा यासीन अंसारी रांची झारखंड, और एक असहद सऊदी अरब से आया था जो ठीक हो कर घर जा चुका है।

SK Gautam
Published on: 14 April 2020 7:01 PM IST
भूमिगत तब्लीगी जमातियों की सूचना देने पर पुलिस ने रखा 10 हजार रुपये का इनाम
X

जौनपुर: कोरोना संक्रमितो के संदर्भ में जिले के अन्दर खुफिया विभाग की एक रिपोर्ट ने सरकारी महकमे में हड़कंप मचा के रख दिया है। प्रशासन को आज भी अंदेशा है तब्लीगी जमात के कई लोग अभी भी जिला मुख्यालय पर शहर के कुछ इलाकों में छिपे हुए हैं। ख़ुफ़िया विभाग ने ऐसी सूचना दी है।

बता दें अब तक जिले में चार व्यक्ति कोरोना वायरस (कोविड 19) से ग्रसित पाये गये हैं जिसमें दो तब्लीगी जमात के हैं जिनका नाम इस्माइल बंगला देश, तथा यासीन अंसारी रांची झारखंड, और एक असहद सऊदी अरब से आया था जो ठीक हो कर घर जा चुका है। तो एक गुफरान देवबंद सहारनपुर से आया है तीनों का उपचार वाराणसी स्थित अस्पताल में हो रहा है।

छिपे तब्लीगी जमातियों की पक्की सूचना देने पर दस हज़ार का इनाम

एक खबर के मुताबिक संक्रमण चक्र तोड़ने के लिए जिले में अभी छिपे तब्लीगी जमात के लोगों की पक्की सूचना देने वाले को पुलिस प्रशासन ने 10 हजार रुपये का इनाम देने देने का एलान किया है। पुलिस का यह दाव कितना सफल होगा यह तो भविष्य के गर्भ में है लेकिन पुलिस की घोषणा प्रशासन में खलबली का संकेत दे रहीं हैं ।

ये भी देखें: सड़क पर पड़े दूध से मिटाई अपनी भूख, तस्वीरें कर देंगी रोंगटे खड़े

खबर है कि दिल्ली निजामुद्दीन में आयोजित मरकज़ तब्लीगी जमात से वापस लौटे कई जमाती शहर के उन क्षेत्रों में भूमिगत हो गये है जिसे प्रशासन ने हाट स्पांट घोषित कर रखा है । सभी भूमिगत जमाती अपने मोबाइल को भी बन्द कर लिए है जिसके कारण उनका सही लोकेशन प्रशासन नहीं खोज पा रहा है।

जमातियों कोई संक्रमित हुआ तो संक्रमण चक्र टूट जायेगा

प्रशासन की सबसे बड़ी चिंता है कि उनके स्वास्थ्य संबंधी जांच करायी जाय ताकि कोई और उनसे संक्रमित न हो सके। उनके वजह से यदि कोई संक्रमित हुआ तो संक्रमण चक्र तोड़ने के लिए किये जा रहे सभी प्रयासों पर पानी फिर जाएगा। इस सन्दर्भ में पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार का कहना है कि नगर पालिका क्षेत्र में सील किये गये तीन स्थानों में जमातियो को छिपे होने की संभावना है। इन्हें खोजने के लिए ड्रोन कैमरे की मदत ली जा रही है। जिला प्रशासन एवं पुलिस व खुफिया तंत्र की टीमें सक्रियता के साथ लगी हुई है।

ये भी देखें: लाटूश रोड स्थित मेडिसिन मार्केट में दवा के लिए लगी भीड़, देखें तस्वीरें



SK Gautam

SK Gautam

Next Story