×

बनारस पहुंची कोरोना वैक्सीन की सियासत, सपा कार्यकर्ताओं का अनोखा विरोध

चुनाव आयोग को इसपर संज्ञान लेना चाहिए। रविकांत विश्वकर्मा ने कहा कि ऐसे तो है कि जिन राज्यों में चुनाव नहीं है वहां मौजूदा केंद्र सरकार टीका नहीं उपलब्ध कराएगी

Suman  Mishra | Astrologer
Published on: 23 Oct 2020 8:49 PM IST
बनारस पहुंची कोरोना वैक्सीन की सियासत, सपा कार्यकर्ताओं का अनोखा विरोध
X
सपा कार्यकर्ताओं के अनुसार हमारी हैसियत दवा की नहीं बस मां दुर्गा के टीके की है।

वाराणसी बिहार विधानसभ चुनाव में कोरोना वैक्सीन की इन्ट्री के बाद अब सियासत का दौर शुरु हो गया है। एक तरफ राजद और कांग्रेस मौजूदा बीजेपी सरकार पर हमलावर है तो दूसरी ओर समाजवादी पार्टी भी पीछे नहीं है। कोरोना वैक्सीन को लेकर माजवादी पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव के ट्वीट के बाद अब कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आये हैं। वाराणसी में इस मुद्दे को लेकर सपा कार्यकर्ताओं ने एक अनोखा विरोध किया।

मन्दिर के बाहर लोगों को लगाये टीके

लक्सा स्थित मिसिर बाबा मंदिर के पास समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता पहुंचे। हाथों मेनन पूजा की थाली लिये कार्यकर्ताओं ने वहाँ से गुजरने वाले लोगों के माथे पर टीका लगाना शुरु किया तो लोग भी दंग रह गये। पहले तो लोगों ने सोचा की किसी धार्मिक मकसद से टीका लगाया जा रहा है, लेकिन बाद में हकीकत से वाकिफ होने के बाद अपनी प्रतिकिया दी। सपा कार्यकर्ताओं के अनुसार हमारी हैसियत दवा की नहीं बस मां दुर्गा के टीके की है।

यह पढ़ें...बिग बॉस में प्रीति-पिंकी ने मारी एंट्री, अब घर का बदलेगा माहौल

kashi

कोरोना का डर दिखाकर वोट लेना चाहती है बीजेपी

इस संबंध में पूर्व पार्षद रविकांत विश्वकर्मा ने कहा कि मौजूदा बिहार की नितीश-सुशील मोदी सरकार ने अपने चुनावी मेनीफेस्टो में बिहार की जनता से वादा किया है कि अगर हमारी सरकार बनी तो वो सभी को कोरोना की वैक्सीन का टिका बिहार में मुफ्त करेंगे। रविकांत विश्वकर्मा ने कहा कि एक लाइलाज बिमारी से लोगों को डराकर, उन्हें ज़िन्दगी और मौत का भय दिखाकर वोट मांगना कैसी राजनीति है। चुनाव आयोग को इसपर संज्ञान लेना चाहिए। रविकांत विश्वकर्मा ने कहा कि ऐसे तो है कि जिन राज्यों में चुनाव नहीं है वहां मौजूदा केंद्र सरकार टीका नहीं उपलब्ध कराएगी और हमें ऐसे ही महामारी से मरना होगा , या हमें भी ज़िन्दगी से लड़ते हुए इस बीमारी के टीके के लिए चुनाव का इंतज़ार करना होगा।

यह पढ़ें..यहां RBI की गाइडलाइन नहीं मानते बैंक, सिक्के लेने से कर रहे इंकार

आशुतोष सिंह रिपोर्टर

Suman  Mishra | Astrologer

Suman Mishra | Astrologer

एस्ट्रोलॉजी एडिटर

मैं वर्तमान में न्यूजट्रैक और अपना भारत के लिए कंटेट राइटिंग कर रही हूं। इससे पहले मैने रांची, झारखंड में प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया में रिपोर्टिंग और फीचर राइटिंग किया है और ईटीवी में 5 वर्षों का डेस्क पर काम करने का अनुभव है। मैं पत्रकारिता और ज्योतिष विज्ञान में खास रुचि रखती हूं। मेरे नाना जी पंडित ललन त्रिपाठी एक प्रकांड विद्वान थे उनके सानिध्य में मुझे कर्मकांड और ज्योतिष हस्त रेखा का ज्ञान मिला और मैने इस क्षेत्र में विशेषज्ञता के लिए पढाई कर डिग्री भी ली है Author Experience- 2007 से अब तक( 17 साल) Author Education – 1. बनस्थली विद्यापीठ और विद्यापीठ से संस्कृत ज्योतिष विज्ञान में डिग्री 2. रांची विश्वविद्यालय से पत्राकरिता में जर्नलिज्म एंड मास कक्मयूनिकेश 3. विनोबा भावे विश्व विदयालय से राजनीतिक विज्ञान में स्नातक की डिग्री

Next Story