×

भीषण सड़क हादसा: देख कर कांप उठे लोग, तबाह हो गया पूरा परिवार

दोनों पिता पुत्र अपनी मोपेड से बांदा ड्यूटी में जा रहे थे, तभी ग्राम बरगहनी के पास अचानक एक अज्ञात वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी जिससे दोनों पिता पुत्र की मौके पर ही मौत हो गयी |

Rahul Joy
Published on: 27 May 2020 12:44 PM IST
भीषण सड़क हादसा: देख कर कांप उठे लोग, तबाह हो गया पूरा परिवार
X
baanda accident

बांदा: बांदा के कोतवाली देहात के ग्राम पचनेही निवासी पोस्टमैन कर्मी रामस्वरूप लखेरा अपने पुत्र दीपक लखेरा के साथ मोपेड से बांदा ड्यूटी जा रहे थे तभी ग्राम बरगहनी के पास अचानक एक अज्ञात वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी जिससे पिता और पुत्र दोनो की मौके पर ही मौत हो गयी| इस घटना से परिजनों मे हडकंप मच गया |

[playlist type="video" ids="588770"]

अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर

वहीं इस पूरे मामले में अपर पुलिस अधीक्षक एल०बी०के०पाल का कहना है कि दोनों पिता पुत्र अपनी मोपेड से बांदा ड्यूटी में जा रहे थे, तभी ग्राम बरगहनी के पास अचानक एक अज्ञात वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी जिससे दोनों पिता पुत्र की मौके पर ही मौत हो गयी | टक्कर मारने वाली वाहन और उसके चालक की तलाश जारी है |

[playlist type="video" ids="588778"]

दर्दनाक हादसा: खून से सन गई सड़क, मौत से परिवार में पसरा मातम

पोस्टमार्टम की रिपोर्ट का इंतेजार

मौके पर कोतवाली देहात की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है | साथ ही यह भी बताया कि अभी तक टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश नही हो पायी है | पुलिस की तलाश जारी है और सारी अन्य कार्यवाही कर ली गयी है | पुलिस पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के आने का इंतेजार कर रही है | साथ ही साथ वाहन और उसके चालाक का भी पता लगा रही है |

परिजनों का भी रो-रो कर बुरा हाल है| साथ ही वाहन चालक के प्रति काफी गुस्सा भी है | पुलिस पूरे मामला की बारीखी से जांच पड़ताल करने में लगी है | उन्होंने आश्वासन दिया है कि वो वाहन चालक को जल्द से जल्द पकड़ लेंगे |

रिपोर्टर-शरद चंद्र मिश्रा

जिला -बांदा (उत्तर प्रदेश)

दर्दनाक: धूप में घंटों करती रही ट्रेन का इंतजार, भीषण गर्मी ने ले ली महिला की जान



Rahul Joy

Rahul Joy

Next Story